जल जीवन मिशन के कार्याें को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण किया जाए, विश्वकर्मा योजना का लाभ पत्रों को मिले: डीएम | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जल जीवन मिशन के कार्याें को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण किया जाए, विश्वकर्मा योजना का लाभ पत्रों को मिले: डीएम | New India Times

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि ग्रामीण पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ किए जाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की अत्यन्त महत्वकांक्षी योजना है, कार्यों की गुणवत्ता की टीम के माध्यम से नियमित जांच करायी जाये तथा कमियां मिलने पर तत्काल नोटिस जारी करते हुए निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त की गयी सड़कों के ठीक कराने का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समाप्ति के बाद तत्काल कराया जाये। बैठक के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न कार्याें के फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किये गये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट सिस्टम के अन्तर्गत चयनित संस्थाओं भावना सेवा संस्थान तथा भूषण सेवा संस्थान सहित अन्य चयनित संस्थाओं के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु चयनित इन संस्थाओं के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाये साथ ही प्रतिदिन की डायरी फोटोग्राफ सहित तैयार करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लांट के संचालन हेतु तकनीकी दक्ष एवं प्रशिक्षित व्यक्ति को ही नियुक्त किया जाये। उन्होने पेय जल स्वच्छता समिति को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जेई प्रतिदिन 5 गांवों में जाकर कार्यों की गुणवत्ता जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जागरूकता कार्यक्रम स्कूल खाली होने पर ही स्कूल में आयोजित किया जाये अन्यथा किसी अन्य उचित स्थान का चयन कर कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
अधिशासी अभियंता को जिलाधिकारी ने कार्यों का वेरिफिकेशन करने तथा गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को कड़े निर्देश दिये कि योजना के कार्याें का नियमित अनुश्रवण करते हुये कार्यों की प्रगति से अवगत करायें। जिलाधिकारी ने ओवर हेड टैंक की गति बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता  सनी सिंह, डीडीओ  पवन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष  में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्राप्त लक्ष्य एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उपायुक्त उद्योग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित लक्ष्य 1500 के सापेक्ष 13625 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ग्राम प्रधान स्तर पर 8212 एवं नगर निकाय, नगर पालिका, नगर स्तर पर कुल 5413 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 1068 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 739 ग्राम प्रधानों को पंजीकरण कराया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्तरों पर गहनता पूर्ण जांच कर आवेदन स्वीकृत किये जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों तथा अर्बन लोकल बाडी द्वारा पत्रों के ही आवेदन पत्र स्वीकृत कर अग्रसारित किये जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि विश्वकर्मायोजना योजना का लाभ पत्रों को मिले। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के0सी0 मिश्रा सहित समिति के सदस्य एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading