वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

रविवार की सुबह को उचौलिया कस्बा में भारत पेट्रोल पंप के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उचौलिया में धुलाई प्रेशर के सामने अधेड़ का शव मिला है। उचौलिया पुलिस ने शव को पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा उचौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचौलिया मार्केट व गुरुद्वारा मार्किट के बीच धुलाई प्रेशर के सामने रोड के उस पार एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर जनता दरबार की टीम मौके पर पहुंची, तब जनता दरबार ने उचौलिया थाना प्रभारी को उक्त जानकारी दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची उचौलिया पुलिस ने घटना स्थल के हर पहलू को गौर से देखा व फिर परिजनों की उपस्थिति में शव को अपने कब्जे में लेकर शील करके पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया शराब के नशे के चलते रात भर पड़ा रहा ठंड व बरसात के चलते मौत हो गई, बाकी पीएम की रिपोर्ट के आने के बाद होगा क्लीयर होगा कि मौत कैसे व किन कारणों के चलते हुई है। इसी दौरान बरसात हो रही थी, बरसात में नवागत थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह की इंसानियत व मानवता की सोच लोगों को देखने को मिली। तेज बरसात की हो रही बूंदों के बावजूद शव को पीएम हेतु भेजने तक भीगते नज़र आए नवागत थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह। उनकी इस इंसानियत की चर्चा क्षेत्र में बेहद सराहनीय बना। वही इस दौरान ड्यूटी के प्रति सजग दिखे थाना प्रभारी। मृतक युवक की पहचान महेश पुत्र गिरवर उम्र 55 वर्ष निवासी गांव कंजा थाना उचौलिया के रूप में हुई। वही परिजनों का कहना है कि महेश शनिवार की शाम को घर से निकला था, जब देर रात घर वापस नहीं लौटा तो उनके परिजनों ने गांव के ही आसपास खोजने की कोशिश भी की मगर पता नहीं चला। उनके परिजनों का कहना है कि सुबह को महेश की मृत्यु का समाचार मिला। मौत का सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.