रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
थान्दला ग्राम पंचायत बड़ी धामनी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस परिवार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस. डी .ओ. पी. रविंद्र सिंह राठी विशिष्ट अतिथि थांदला थाना प्रभारी राजकुमार कुंसवारिया, विशेष अतिथि ऊर्जा डेस्क प्रभारी दिव्य ज्योति मैडम, अतिथि गण नारी अधिकार केंद्र से इंदुला झणिया, ग्राम बड़ी धामनी की सरपंच श्रीमती रीना दीपक बिलवाल, ग्राम कोटड़ा की सरपंच श्रीमती रंगू जालू डामोर, ग्राम छोटी धामनी सरपंच वाहड़िया गरवाल, ग्राम बड़ी धामनी के सचिव डोमनिक डामोर, सहसचिव विनोद वसुनिया, बड़ी धामनी के डायरेक्टर सुश्री निर्मला, स्कूल शिक्षिका सुश्री पुनीता प्रोग्राम मैनेजर सोनू सोलंकी सहित उदय यूनिट स्टॉफ, बाल मित्र और समुदाय से 350 से अधिक लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। बड़ी धामनी यूनिट के डायरेक्टर सुश्री निर्मला ने मंच के माध्यम से संस्था के कार्यों और महिला दिवस के उद्देश्य को लेकर संबोधित किया। उदय संस्था के प्रोग्राम मैनेजर सोनू सोलंकी द्वारा परिवार उत्सव दिवस का उद्देश्य, 3 जिलों में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी और उदय संस्था के बारे में सभी के साथ जानकारी साझा की गई। न्याय चौपाल की 2 महिलाओं के द्वारा केस सुधार की प्रक्रिया को पीड़िता की कहानी लीडर की जुबानी के माध्यम से प्रस्तुति की गई।
एक बेटी के द्वारा मां का दर्जा क्या होता है को लेकर विस्तार से वर्णन किया गया जिसमें माँ की कहानी बेटी की जुबानी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इस प्रस्तुतिकरण में माँ के संघर्षों को बयां किया गया। महिला न्याय चौपाल की वर्तीला एवं टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें महिला न्याय चौपाल की बैठक एवं उसके द्वारा पीड़ित महिला को न्याय दिलाने को दिखाया गया।
सरपंच श्रीमती रीना बिलवाल एवं संगीता बिलवाल द्वारा डांस बखौफ आजाद है जीना मुझे गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
उद्बोधन थांदला थाने से ऊर्जा डेस्क प्रभारी दिव्य ज्योति मैडम द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने महिलाओं को थाने से पूर्ण सहयोग देने को कहा है। उद्बोधन थांदला थाना प्रभारी राजकुमार कुंसवारिया द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने न्याय चौपाल को संस्था की अच्छी पहल बताया। उद्बोधन मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह राठी के द्वारा केस के माध्यम से महिलाओं को संबोधित किया गया तथा थाने स्तर पर बनी समिति से जुड़ने को लेकर कहा और बताया गया कि नाटक में दिखाए गए संदेश एवं महिला की जुबानी महिला की कहानी से बहुत कुछ सीखने समझने को मिला है।
संस्था महिलाओं के साथ पुलिस के साथ मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। बड़ी धामनी यूनिट में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं इनाम देकर अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा विद्या भूरिया के माध्यम से इस कार्यक्रम में सहयोग, सामग्री, टेंट, राशि के देने वाले लोगों का मंच से नाम लेते हुए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एनिमेटर विद्या भूरिया द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.