रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, इंदौर (मप्र), NIT:
पत्रकारों के प्रतिष्ठित संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई के बैनर तले विश्व महिला दिवस पर 51 महिलाओं को नारी शक्ति अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। आयोजन 2 मार्च की शाम को जाल सभागृह में होगा।
यह जानकारी देते हुए संघ के इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार ने बताया कि जिन महिलाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, समाज सेवा, पत्रकारिता, कला, साहित्य आदि क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य किये हैं उनको ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित करेंगे। मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि नारी शक्ति अवार्ड के लिए बड़ी संख्या में प्रविष्टियाँ मिली थी। उनमें से चयनित कर सूची बनाई गई।
कार्यक्रम के अतिथि सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता, विधायक गोलू शुक्ला, रेलवे पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर टिम्सी राय, ओरो ग्रुप की डायरेक्टर एवं समाजसेविका मुस्कान भारतीय, अंतरराष्टीय सौंदर्य शिक्षिका उन्नति सिंह, प्रदेश कांग्रेस के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरडिया और वरिष्ठ फिजियोथेरिपिस्ट डॉ महेश साहू होंगे। पत्रकार संघ के संभागाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला और जिला उपाध्यक्ष सरिता शर्मा ने बताया कि समारोह जाल सभागृह में 2 मार्च को शाम 5:30 बजे से होगा। इस मौके पर शहर की कुछ विशिष्ट महिलाओं को भी नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.