रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
एनएसयूआई के पदाधिकारी ने जिला कलेक्टर से राणापुर बीईओ को हटाने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कुछ दिन पहले कांजावनी हॉस्टल में लड़कियों के साथ वहां के चपरासी के द्वारा छोड़ खानी और बेड टच की शिकायत लड़कियों के द्वारा कि गई थी जिस पर भोपाल से जांच टीम कंजावानी हॉस्टल पहुंच कर लड़कियों के बयान दर्ज किये थे जबकि लड़कियों द्वारा हॉस्टल अधीक्षिका को कई बार लड़कियों द्वारा शिकायत की गई फिर भी लड़कियों की कोई सुनवाई नहीं की गई।
रानापुर ब्लॉक अधिकारी बिईओ भी ब्लाक में रहता है जो सभी स्कूल हॉस्टल का निरीक्षण करता है वहां की समस्याओं को देखता है तो फिर कांजावानी हॉस्टल की समस्या से बिईओ केसे अनजान थे। रानापुर ब्लॉक में ऐसे कई हॉस्टल हैं जहां पर आदिवासी समाज की बेटियां हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती हैं और बेटियों के माँ बाप बिना चिंता के काम करते हैं माँ बाप सोचते हैं कि हमारी बेटी हॉस्टल में रह कर अच्छे से पड़ लिख कर नौकरी करेगी पर उन माँ बाप को क्या पता उनकी बेटियों को होस्टल में रोटी नहीं मिल रही है उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है।
झाबुआ जिला आदिवासी जिला है यहां के अधिकतर लोग गुजरात दाड़की पर जाते हैं और अपने बच्चों को पड़ने के लिए हॉस्टल में रखते हैं जिससे उनका बच्चा अच्छे से पड़ सके पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण लड़कियां अब हॉस्टल में भी सुरक्षित नहीं हैं। रानापुर बिईओ जो की झाबुआ ब्लॉक के गांव ढेकल हाई सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य पद पर नियुक्त हैं फिर रानापुर ब्लॉक के मोरदुंडिया पंचायत में स्थित एक एक लव्य स्कूल के प्राचार्य का भी पद लेे रखा है।
मोरर्डूंडिया स्कूल आवासीय विद्यालय है बिईओ के पास दो दो ब्लॉक के प्राचार्य का चार्ज है। रानापुर ब्लॉक के बिईओ के पद पर भी नियुक्त हैं। कैसे दो दो स्कूल संभालेंगे कैसे रानापुर ब्लॉक के सभी स्कूल का निरीक्षण करेंगे। आखिर एक टीचर को इतने पद क्यों दिए जा रहे हैं। रानापुर ब्लॉक के सभी हॉस्टलों में हॉस्टल अधीक्षक रहते नहीं हैं फिर भी बिईओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है क्योंकि बिईओ फिल्ड में जाते ही नहीं हैं जिससे हॉस्टलों में कोई भी आ जा सकता है और घटना को अंजाम दे जाता है।
एनएसयूआई ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि रानापुर बिईओ को तत्काल हटाया जाना चाहिए उनके मूल पद पर नियुक्त किया जाए। जिससे रानापुर हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी सुविधा मिल सके। विनय भाबर पूर्व एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.