मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में साइबर थाने का शुभारम्भ किया गया। जनपद शाहजहाँपुर में आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खुला।
इसका शुभारम्भ भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के द्वारा व संजय कुमार पाण्डेय ADM(E), मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बी0एस वीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर व सतीश चन्द्र प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिती में किया गया।
संजय कुमार पाण्डेय ADM(E), ने बताया की आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीड़ित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्निकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों को न्याय दिला सकेंगे। जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये हैं।
मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी के मामलों से बच सकें। साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह तथा सहायक प्रभारी चन्दन सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.