जनपदीय एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल, एस0टी0एफ0 युनिट गोरखपुर तथा थाना इटवा  पुलिस को मिली बड़ी सफलता | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

New India Times

प्रदेश में दिनांक 17 व 18.02.2024 को आयोजित उ0 प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 में जनपद के विभिन्न केन्द्रों से 10 साल्वर/अभ्यर्थी पकड़े गये थे। उक्त के सम्बन्ध में सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा (एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल व इटवा पुलिस ) की एक विशेष टीम का गठन कर साल्वर गैंग/पेपर लीक गैंग के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इटवा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28-02-2024 को थाना इटवा पुलिस, एस.ओ.जी. व सर्विलांस सेल टीम, एस0टी0एफ0 युनिट गोरखपुर द्वारा दिनांक 17.02.2024 को थाना इटवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2024 धारा 419,420,467,468,471,120(B) भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित 04 अभियुक्तों को बढ़नी-ढेबरूआ शोहरतगढ़ रोड से गनेशपुर तिराहे से होते हुए कोटिया बाजार जोवकुण्डा मोड SSB कैम्प रोड नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

जनपदीय एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल, एस0टी0एफ0 युनिट गोरखपुर तथा थाना इटवा  पुलिस को मिली बड़ी सफलता | New India Times

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. विट्टू कुमार यादव पुत्र विद्या यादव उर्फ विद्या राय ग्राम जेलिया पाढा थाना गोला बाडी जिला हावडा पश्चिम बंगाल।
2. संजय कुमार गौड पुत्र शारदा प्रसाद गौड ग्राम कैलानी थाना मईल जनपद देवरिया।
3. नटराज प्रजापति पुत्र सुद्धु ग्राम विन्दवलिया मिश्र थाना भटनी जनपद देवरिया।
4. जितेन्द्र कुमार भारती पुत्र स्व0 सुरेश निवासी ग्राम धनगड़ा थाना सलेमपुर जनपद देवरिया।

नोट:- संजय कुमार गौड़ उपरोक्त पूर्व में भी साइबर थाना लखनऊ से परीक्षा लीक कराने के प्रकरण में  एस0टी0एफ0 द्वारा जेल भेजा जा चुका है। अन्य अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

बरामदगी का विवरण

32 अदद मार्कशीट विभिन्न अभ्यर्थियों के, 01 अदद प्रमाण पत्र, 14 अदद ब्लैंक चेक, चेकबुक 3 अदद, पासबुक 2 अदद, स्टाम्प 7 अदद, इकरारनामा-2 अदद, उ0प्र0 पुलिस भती परीक्षा एप्लीकेशन फार्म-3 अदद, एडिमिट कार्ड 01 अदद, मोबाइल 6 अदद, 01 अदद लैपटाप मय चार्जर, 6 अदद ATM कार्ड, श्रमकार्ड 01 अदद, पैन कार्ड 01 अदद, आधार कार्ड 10 अदद, पहचान पत्र-2 अदद, रेलवे टिकट 9 अदद।

पूछ-ताछ का विवरण

दिनांक 17.02.2024 को थाना इटवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2024 धारा 419,420,467,468,471,120(B) भा0द0वि0 व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में पकड़े गये अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि जितेन्द्र कुमार भारती उपरोक्त द्वारा तीन लाख रुपये व अभ्यर्थी से गारण्टी के रुप में मूल मार्कशीट, ब्लैंक चेक लेकर साल्वर व अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले साल्वर को व्हाट्स ऐप के माध्यम से परीक्षा की उत्तर कुंजी  उपलब्ध कराते हैं। जितेन्द्र कुमार भारती उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विभिन्न अभ्यर्थियों से बीस-हजार से पचास हजार रुपये तक एडवांस तथा अंकपत्र व प्रवेश-पत्र की छायाप्रति, ब्लैंक चेक लेकर  पुलिस भर्ती परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों /साल्वरों के व्हाट्सऐप पर उत्तरकुंजी उपलब्ध कराये थे। जितेन्द्र ने पूछ-ताछ में बताया कि उसको प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी  संजय गौड़ तथा बिट्टू यादव द्वारा परीक्षा से 02 घण्टे पूर्व व्हाटस्ऐप पर उपलब्ध कराया गया था तथा बिट्टू यादव द्वारा पूछ-ताछ में बताया कि उसको प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी छपरा बिहार के रहने वाले अनूप पाण्डेय द्वारा व्हाट्सऐप पर भेजा गया था तथा संजय द्वारा बताया गया कि नटराज प्रजापति द्वारा मुझे प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराया गया था। नटराज द्वारा बताया गया कि मुझे व्हाट्सऐप पर प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी संजय द्वारा उपलब्ध कराया गया था तथा अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोग अभ्यर्थियों से पैसा, ब्लैंक चेक, मार्कशीट गारण्टी के रुप में पहले से ही रख लेते हैं तथा परीक्षा पास होने पर तीन-तीन लाख रुपये लेने की डील हुई थी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

01- प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
02- निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह STF यूनिट गोरखपुर मय टीम जनपद गोरखपुर।
03- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस.ओ.जी जनपद सिद्धार्थनगर।
04- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल, जनपद सिद्धार्थनगर।
05- उ.नि.रमेश कुमार साहनी, रमाकान्त सरोज,  सर्वेश चन्द्र थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
06- आरक्षी विजय यादव, मनीष यादव  थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
07- हे0का0 राजीव शुक्ला, विरेन्द्र त्रिपाठी, का0 छविराज यादव, सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर।
08- हे0का0जनार्दन प्रजापति, का0 अभिनन्दन सिंह, हिन्दे आजाद सर्विलान्स सेल, जनपद सिद्धार्थनगर।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading