अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय की अध्यक्षता में आज ई०ओ०सी० (इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मीटिंग कक्ष) सभाकक्ष में एमसीएमसी के दायित्व एवं कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया तथा कल दिनांक 28-02-2024 को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण में प्रीति जैन डिप्टी कलेक्टर, राजकुमार भास्कर अपर नगर मजिस्ट्रेट /प्रभारी अधिकारी जिलास्तरीय (एम०सी०एम०सी०) मीडिया सर्टीफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी, प्रशांत कुमार सुचारी जिला सूचना अधिकारी / नोडल अधिकारी स्थायी मीडिया सेल, अजय कुमार गुप्ता निदेशक (आई०टी०) एन०आई०सी० / अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी / नोडल अधिकारी, सोशल मीडिया सेल, उमर कुरैशी संवाददाता डीडी न्यूज, मनीष दयाल प्रवक्ता क्लैन्सी इण्टर कालेज, सुरेन्द्र प्रताप सिंह ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कलेक्ट्रेट, गोविन्द भारद्वाज तथा एडीईओ कृष्ण कुमार कश्यप उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत Hand Book on Media Matters Edition 01 Feb 2024 प्राप्त हुआ है। उक्त उल्लिखित निर्देशों के क्रम में जनपद में गठित मीडया / सोशल मीडिया टीम के सदस्यों (नोडल अधिकारी सहित) 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मीटिंग कक्ष में समस्त सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में एमसीएमसी कमेटी के द्वारा निर्वाचन के दौरान किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। किस प्रकार एमसीएमसी कमेटी विभिन्न पार्टियों के द्वारा दिए गए आवेदनों को ससमय निस्तारित करेगा। न्यूज़ / विज्ञापन/ टेलीकास्टिंग आदि की प्री सर्टिफिकेशन करेगा। एमसीएमसी कमेटी पेड़ न्यूज पर निगरानी रखेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.