अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया उद्घाटन/शिलान्यास | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया उद्घाटन/शिलान्यास | New India Times

मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास का उद्घाटन/शिलान्यास वर्चुअल रूप से किया गया। रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर एवं रेलवे स्टेशन बढ़नी पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया उद्घाटन/शिलान्यास | New India Times

मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, अध्यक्ष, नगर पालिका सिद्धार्थनगर श्री गोविन्द माधव, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, दीपक मौर्य, हेमन्त जायसवाल, राम कुमार कुंवर, लाल जी त्रिपाठी, फतेबहादुर सिंह, राजेश मिश्रा, एडीएफएम दीपक कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक सिद्धार्थनगर डी0के0 उपाध्याय व अन्य की उपस्थिति में लाइव प्रसारण को देखा गया। स्टेशन अधीक्षक सिद्धार्थनगर डी0के0 उपाध्याय द्वारा मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, अध्यक्ष, नगर पालिका सिद्धार्थनगर श्री गोविन्द माधव, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडर पास का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया उद्घाटन/शिलान्यास | New India Times

इस अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि हमारा देश विकसित राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने आये। मा0 प्रधानमंत्री जी ही देश के विकास के लिए बेहतर सोच रखते हैं जिसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों एवं ओवर ब्रिज/अंडर पास का शिलान्यास किया जा रहा है। यात्री कम समय में अच्छी सुविधा के साथ यात्रा कर सकें इसके लिए नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है सभी रेल लाइनों का विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण भी किया जा रहा है। रेलवे क्रासिंग के समय जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी जिससे लोगों को निजात मिलेगी।

मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत ट्रेनों का शुभारम्भ किया गया है। विभिन्न रेलवे स्टेशनों को अतिरिक्त रेल लाइनों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेडल/प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त ए.के.सिंह, सौरभ सिंह, श्याम बहादुर सिंह, अनिल कुमार मौर्य, शुभम मिश्रा, संदीप खरे, सुशील कुमार व रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading