मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के उप प्रांत अध्यक्ष एवं बुरहानपुर जिला इकाई के अध्यक्ष अताउल्लाह खान ने बताया कि प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर की एक विशाल बैठक मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ यहां सम्पन्न हुई, जिसमें लगभग 60 पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर्स की चली आ रही पुरानी एवं ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। राहत राशि धारा 49 को विलोपित किए जाने बाबत, छटे और सातवें वेतन मान का ऐरियर, चिकित्सा बीमा योजना इत्यादि समस्याओं पर आगामी समय में ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्य बनाने की बात अध्यक्ष द्वारा कही गई । साथ ही जिले की कार्यकारणी का विस्तार कर 15 सदस्यों की जिले की कार्यकारणी भी बनाई गई। वहीं तहसील शाखा बुरहानपुर का अध्यक्ष महेश कुमार गुजराती को मनोनीत किया गया। सभी नए पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा अता उल्ला खान जिलाध्यक्ष को प्रान्तीय निकाय में उप प्रांताध्यक्ष बनाये जाने पर उन का भी सभी पेंशनर्स साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया। बैठक में प्रमुख पदाधिकारी में सचिव उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे, कोषाध्यक्ष रामदास सगरे, तथा नवगत तहसील अध्यक्ष महेश कुमार गुजराती एवं समस्त पेंशनर्स साथी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष श्री खान द्वारा किया गया तथा आभार ज़िला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश मराठे द्वारा किया गया। उकत जानकारी अता उल्ला खान जिलाध्यक्ष एवं उप प्रांतीय अध्यक्ष प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.