शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान में बदबूदार खराब मावा करवाया नष्ट, 55 किलो पनीर व घी बेसन के लिए नमूने | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान में बदबूदार खराब मावा करवाया नष्ट, 55 किलो पनीर व घी बेसन के लिए नमूने | New India Times

आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में शुद्व आहार- मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीणा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बसेड़ी और धौलपुर में कार्यवाही करते हुए 55 किलो बदबूदार खराब मावा नष्ट करवाया साथ ही पनीर मावा तथा घी बेसन के नमूने लिए। सीएम एचओ डॉ मीणा ने बताया कि कार्यवाही के क्रम में धौलपुर में आशीष खटाना मावा विक्रेता के यहां दबिश देकर 40 किलो खराब बदबूदार पुराना मावा जब्त कर नष्ट करवाया। साथ ही 2 नमूने मावे के लिए। बसेड़ी में ख्वाजा शरीफ डेयरी से 15 किलो खराब मावा जब्त कर नष्ट करवाया तथा पनीर के नमूने लिए। गोकुल किराना स्टोर से बेसन, लाल मिर्च तथा शिव डेयरी से घी तथा दूध के नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आमजन को शुद्व खाद्य पदार्थों व मिलावट के प्रति जागरूक करने के तथा आमजन को स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ एवं श्री अन्न यानि कि मोटा अनाज मिलेट की उपयोगिता हेतु जागरूक कर खाद्य कारोबारियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य खाद्य पदार्थों के निर्माण भंडारण परिवहन एवं विक्रय के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत कार्यवाही निरीक्षण नमूनीकरण सर्विलेंस जब्ती नष्टीकरण का कार्य सतत रुप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिलावट की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9462819999 पर भी की जा सकती।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading