अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के सभागार में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए समीक्षा बैठक ली। बोर्ड बैठक में मण्डलायुक्त ने 08 नवम्बर 2023 को हुई 99वें बोर्ड बैठक के विभिन्न प्रस्तावों तथा निर्देशों समीक्षा की। उन्होंने रूकमणि विहार में जमीनी विवाद पर जानकारी ली और निर्देश दिये कि जमीन की जांच करते हुए स्पष्ट किया जाये कि अधिग्रहण के समय जमीन ग्राम सभा की थी या पट्टे द्वारा दी गई थी। प्राधिकरण मुआवजा हेतु पुराने दरों का मानक के अनुसार कार्यवाही करें।
मण्डलायुक्त ने उपाध्यक्ष को जनपद में चल रहे विभिन्न अवैध निर्माण जैसे कॉलौनी, प्लाटिंग, कॉम्पलेक्स, आदि पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। उन्होंने अवैध सोसायटी संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये तथा उनको ब्लैकलिस्ट एवं रेरा विभाग से पंजीकरण निरस्त कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कम शमन शुल्क वसूलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये अधिकाधिक आरसी जारी करते हुए कार्यवाही की जाये।
शमन शुल्क बढाने के कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये। मण्डलायुक्त को एमवीडीए के ओएसडी ने अवगत कराया कि माह सितम्बर से माह फरवरी अद्यतन तक 34 अवैध कालौनियों को ध्वस्त किया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कम ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि ध्वस्त की गई कालौनियों पर निरंतर निगरानी एवं सर्वे करते रहें कि दुबारा कार्य प्रारम्भ तो नहीं हुआ है।
यदि ध्वस्त कालौनियों दुबारा कार्य कराती हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें तथा संबंधित क्षेत्र के एई एवं जेई की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे ड्रोन, सेटेलाइट मैपिंग आदि का प्रयोग करते हुए सर्वे कराने के निर्देश दिये तथा अधिकाधिक अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। शासन से स्वीकृत हुए मथुरा वृन्दावन महायोजना- 2031 को बोर्ड बैठक में रखा गया जिसे मण्डलायुक्त महोदया द्वारा अनुमोदित करते हुए निर्देश दिये गए कि महायोजना को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जाये।
मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 100वीं बोर्ड बैठक में मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवासीय / अनावासीय (व्यावसायिक) सम्पत्तियों के ई नीलामी में प्रयोग हेतु बेहतर सर्विस देने तथा कम शुल्क लेने वाली एचडीएफसी बैंक तथा एसबीआई बैंक को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये
मण्डलायुक्त ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के विभिन्न बैंक खातों की जानकारी ली। जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि सरकारी बैंकों में लगभग 70 प्रतिशत तथा प्राईवेट बैंकों में लगभग 29 प्रतिशत खाते खुले हुए हैं। मण्डलायुक्त ने इन्टीग्रेटेड पार्किंगों को 10 मार्च तक चालू कराने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि पीपीपी मॉडल पर कम्पनी को ईवी चार्जिंग स्टेशन हेतु जमीन उपलब्ध करायी जाये। स्मार्ट सिटी में ईवी चार्जिंग स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, सचिव अरविन्द कुमार, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, मुख्य वित्त लेखाधिकारी नगेन्द्र त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.