रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, इन्दौर, NIT:
मध्यप्रदेश कांग्रेस में पिछले सप्ताह मची उथल-पुथल और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच प्रदेश कार्यालय में मप्र के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सभी 21 प्रभारियों की बैठक ली। सिंह ने कहा कि यात्रा की पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है।
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी किसान, युवा, बेरोजगार और आदिवासियों से संवाद करेंगे। कमलनाथ वर्चुअली मीटिंग में जुड़े और कहा कि वे यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने जितेंद्र सिंह से यात्रा की तैयारियों और रूट के बारे में जानकारी ली। मीटिंग में पूर्व सी एम दिग्विजय सिंह और सांसद विवेक तन्खा भी वर्चुअली जुड़े।
दिग्विजय ने कहा कि यात्रा का प्लान मैंने सुना है, मैं इसी तारतम्य में गुना बैठक लेने आया हूं। गुना से जुड़ रहे सिंह ने कार्यकर्ताओं को कमलनाथ का भाषण लाइव सुनाया। यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मप्र के मुरैना में प्रवेश करेगी, यह यात्रा प्रदेश में 5 दिन रहेगी और 6 मार्च को सैलाना से होते हुए राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में प्रवेश कर जाएगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे।
बाद में वहां किसानों से संवाद भी करेंगे।
किसानों को एमएसपी मिले और उनके साथ न्याय हो, यही हमारा उद्देश्य है। राहुल गांधी की बदनावर में बड़ी सभा आयोजित किए जाने की तैयारी है। साथ ही राघौगढ़ में राहुल रोड शो करेंगे।
कमलनाथ हमारे नेता, आगे भी कांग्रेस में रहेंगे: वर्मा
बैठक से पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ को लेकर दो दिनों तक चले एपिसोड पर कहा कि कमलनाथ हमारे नेता हैं, वे कल भी कांग्रेस में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। जहां कमलनाथ रहेंगे, सज्जन सिंह वर्मा उनके साथ रहेगा। भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, उनके दरवाजों में दीमक लग गई, वे सड़ गए हैं। कमलनाथ को चेस्ट पेन हुआ था, जिसकी वजह से वे अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे।
भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, राहुल की न्याय यात्रा में होंगे शामिल
भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों के लिए बुलाई बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। इसमें यात्रा को लेकर बनाई समितियों के प्रभारियों से बात की। उन्होंने कहा, मैं न्याय यात्रा में शामिल रहूंगा कमलनाथ की चुप्पी तोड़ने पर जानकर इसे भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश मान रहे हैं। हालाकि छिंदवाड़ा का कोई कांग्रेस विधायक बैठक में शामिल नहीं हुआ। इस पर नाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा से मीडिया ने सवाल किया तो वे बोले- छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे, तब भी वे बैठक में नहीं आते थे।
वर्चुअली जुड़े दिग्गी और तन्खा
कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित कांग्रेस विधायक सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गुना से वर्चुअली शामिल दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने बैठक में शामिल लोगों की राय सुनी, प्लान भी सुना। बैठक मे विवेक तन्खा भी वर्चुअली जुड़े।
यात्रा का संभावित रूट
• 2 मार्च को यात्रा मुरैना में प्रवेश करेगी और ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी।
• 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी।
• 4 मार्च को बदरवास से शुरू होकर बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के आगे रात्रि विश्राम करेगी।
• 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर, मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम करेगी।
• 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर, रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.