अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
आज समाजसेवी विनोद दीक्षित को सूचना मिली बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा के तिराये पर गंभीर रूप से घायल 25 वर्षी एक युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ है। सूचना की गंभीरता को लेकर समाजसेवी विनोद दीक्षित ने शीलू चौधरी को लेकर बीएसए तिराये पर तुरंत पहुंचे। युवक से जानकारी ली लेकिन युवक द्वारा कुछ भी बता पाने में असमर्थ जाहिर की।
युवक की गंभीर हालत को मध्यनजर रखते हुए 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। तपश्चात 108 एंबुलेंस बुलाने के साथ स्वयं विनोद दीक्षित शीलू चौधरी के साथ गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और डॉक्टर से इलाज करने का अनुरोध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल की टीम के द्वारा तुरंत उसका इलाज शुरू कराया गया। इलाज के दौरान युवक के द्वारा समाजसेवी विनोद दीक्षित को अपना नाम ऋषि कुमार पिता का नाम रामकुमार बताया साथ ही अपने आप को राजस्थान भरतपुर का निवासी बताया लेकिन पूरा पता बताने में असमर्थ रहा। समाजसेवी विनोद दीक्षित ने लोगों से इसके परिवार को ढूंढने में मदद करने का अनुरोध किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.