मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मोहतरमा भव्या मित्तल के निर्देशानुसार बनाना फेस्टिवल 2024 के अंतर्गत होटल उत्सव में 20 फरवरी, को केला आनंद मेला का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत केला व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को मीठा एवं नमकीन दो श्रेणी में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में गृहणी एवं रेस्टोरेंट के व्यक्ति सहभागिता कर सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी 18 फरवरी को सायं 5 बजे तक अपने-अपने जनपद या निकाय अथवा मो.नं. 94258-82730, 78040-89576 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।
प्रतियोगिता में केले से बने अनूठे और स्वादिष्ट व्यंजन लाऐं और बेस्ट व्यंजन आकर्षक ईनाम पाऐं। प्रतिभागी व्यंजन अपने घर से बनाकर ला सकते हैं या अपने स्टॉल पर बनाकर विक्रय कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा।
कलेक्टर सुश्री मित्तल के निर्देशों के परिपालन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा केला आनंद मेला के तहत बुरहानपुर शहर के डिलर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बनाना फेस्टिवल और केला आनंद मेला की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। केला आनंद मेला होटल उत्सव में 20 फरवरी को शाम 5 बजे से आयोजित रहेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.