मदरसा फैज़ुल उलूम हमीदपुरा बुरहानपुर का सालाना जलसा ए आम का आयोजन 20 फरवरी 2024 को | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मदरसा फैज़ुल उलूम हमीदपुरा बुरहानपुर का सालाना जलसा ए आम का आयोजन 20 फरवरी 2024 को | New India Times

बुरहानपुर की प्राचीनतम दीनी तालीमी धार्मिक संस्थान मदरसा फैज़ुल उलूम हमीदपुरा बुरहानपुर का 64 वां सालाना जलसा ए आम बसिलसिला तकमील ए हिफ्ज़ ए कुरआन, व खत्मे बुखारी शरीफ़, दसतार ए फज़ीलत, तकसीमे इसनाद का आयोजन 20 फरवरी 2024 को सुबह 9:30 बजे से मस्जिद फैज़,मदरसा फैजुल उलूम हमीदपुरा में संस्थान के सद्र हाजी मोहम्मद इकराम अंसारी गब्बू सेठ की सदारत में आयोजित किया गया है जिसमें मुकर्रिर ए खूसूसी (मुख्य वक्ता के रूप में) की हैसियत से मालेगांव महाराष्ट्र के धार्मिक संस्थान दारुल उलूम महदे मिल्लत के शेख उल हदीस  और क़ाज़ी ए शरीअत मालेगांव हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हसनैन साहब नोमानी शिरकत करके अवाम को खिताब करेंगे और तुलबा ए मदरसा को अपने मखसूस अंदाज़ में बुखारी शरीफ का आखिरी दर्स भी देंगे। मदरसे के सद्र, तमाम असातेज़ा कराम, समस्त पदाधिकारीगण और मेंबरान ने जिले की सर्वधर्म प्रेमी जनता से इस गरिमामय आयोजन में पूर्व अनुसार शिरकत करने और प्रोग्राम को सफल बनाने की दर्द मंदाना अपील की है।

मदरसा फैज़ुल उलूम हमीदपुरा बुरहानपुर का सालाना जलसा ए आम का आयोजन 20 फरवरी 2024 को | New India Times

इस साल मदरसा फैजुल उलूम से फारिग़ होने वाले खुश नसीब तुलबा(1) मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद सुफियान इब्ने हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ नया मोहल्ला(2) मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद मोहसिन इब्ने मोहम्मद फरीद लोहार मंडी (3) मौलाना मोहम्मद रिज़वान इब्ने मोहम्मद अयाज़ जय स्तंभ(4) मौलाना ताज बेग इब्ने गुलज़ार बैग अंडा बाज़ार (5) हाफ़िज़ मोहम्मद सवेद इब्ने मोहम्मद ज़मीर अनवर नेअमत पुरा


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading