साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ, भिंड (मप्र), NIT:

साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन | New India Times

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के दिशा निर्देश में साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक प्रो. प्रभा तिवारी रही एवं मंच का संचालन अश्विनी भदौरिया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, पुलिस उपाधीक्षक संजय सर एवं साइबर अधिकारी श्री सत्यवीर सर,आनंद दीक्षित सर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर मालवीय विमल मौजूद रहे।

इन्होंने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से साइबर अपराध में बेतहाशा इजाफा हुआ है। अपराधी ठगी के नए तौर-तरीकों को अमल में लाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपना ओटीपी किसी को नहीं बताएं। अंजान लोगों से वीडियो कॉलिंग से परहेज करें। फर्जी लोन एप से सावधान रहें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर अंजान लोगों से जुड़ने में खास सावधानी बरतनी चाहिए अपराधी आपके अजीज दोस्तों, रिश्तेदारों का फर्जी अकाउंट बना आपको शिकार बना सकते हैं।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के सुरक्षित लाभ के लिए समय-समय पर पासवर्ड में बदलाव करना बहुत जरूरी है। किसी भी लिंक से एप डाउनलोड करने से बचें। छात्रों के प्रश्नों का उन्होंने सारगर्भित उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस दौरान लोगों को साइबर अपराध के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान, डॉ शैलेन्द्र शर्मा, प्रो. अनीता वंसल, डा रिचा सक्सैना सहित एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading