रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
श्री शांति-सुमतिनाथ जिनालय का 11 वें ध्वजारोहण के अवसर पर आयोजित 2 दिवसीय महोत्सव के द्वितीय दिवस दिनांक 15 फरवरी 2024, बुधवार माघ सूद 6, को प्रातः शुभ मुहूर्त में सत्तरभेदी पूजन के साथ ध्वजारोहण विधि विधानपूर्वक संपन्न हुआ।
ध्वजा के लाभार्थी परिवार श्रीमती पुष्प सुभाषचन्द्र भंडारी द्वारा जिनालय के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2024-2025 के 1 वर्ष के वार्षिक चढ़ावे भी संपन्न हुए। जिसमें अखंड ज्योत का लाभ श्री सुरेशचंद्र राजेश जैकी रिनिश तनिश जैन परिवार, जल द्रव्य कमले, महावीर भंडारी, चंदन द्रव्य – मनोहर हितेश चौरडिया,पुष्प द्रव्य – श्रीमती विमलादेवी कविंद्र चौरडिया, धूप द्रव्य- सुजानमल राहुल लोढ़ा, दीप द्रव्य – पंकज, हीरालाल रांका, अक्षत द्रव्य- श्रीमती स्नेहलता मनोहरलाल कावड़िया, फल द्रव्य- निलेश, कमलेश, दिव्यांश, नमन कोठारी, नैवेद्य द्रव्य-सुजनमल, राजेंद्र, प्रमोद, अंकित लूणावत।
प्रातः मूलनायक की आरती-राजेंद्र सोरभ संदीप कांठी, मंगलदीपक-शांतिलाल सारांश संघवी, दादा गुरुदेव की आरती-सुरेशचंद्र, राजेश, जैकी, रिनिश, तनिश जैन, पुण्यसम्राट गुरुदेव की आरती-श्रीमती पुष्पाबेन सुभाषचंद्र भंडारी, सांय की मूलनायक की आरती – विमल, सुमित, अर्चित मुथा, मंगलदीपक-शांतिलाल, राकेश, आदिश लोढ़ा, गौतम स्वामीजी की आरती-दिनेश राहुल नेमी, वागरेचा, माणिभद्र वीर की आरती-राजेश सिद्धार्थ, सचिन वागरेचा, दादा गुरुदेव की आरती-नरेन्द्र, राहुल, आरव रांका, पुण्यसम्राट गुरुदेव की आरती-श्रीमती मुन्नीबेन भगवानलाल बोहरा परिवार ने लिया। विधि विधान ललितभाई द्वारा संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रजत कावड़िया ने किया, आभार संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.