श्रद्धा जैन को नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के चेयरपर्सन के रूप में किया गया नियुक्त | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

श्रद्धा जैन को नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के चेयरपर्सन के रूप में किया गया नियुक्त | New India Times

जबलपुर श्रद्धा जैन जो की नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के चेयरपर्सन बनाई गईं हैं। इस संस्था के द्वारा किए जा रहे नवीनात्मक कार्य का नेतृत्व करेगी जिसमें लोगों को उनके प्रतिभा को पहचान ने और उनके असफलता के सामना करने के लिए काम किया जाता है।

नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ विनायक अशोक लुनिया ने बताया की नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड वैश्विक रूप से पहला संगठन है जो की सिर्फ तकनीकी रूप से ही नहीं, बल्कि व्यक्ति के प्रतिभा को पहचानकर, उनके अनुभव को भी उनके प्रतिभा के आधार पर रिकॉर्ड करता है। चेयरपर्सन श्रद्धा जैन के नेतृत्व में, संगठन का उद्देश्य है कि दुनियाभर में किसी भी क्षेत्र में किसी को भी उन्नत किया जाए।

‘एंड द एंड’ सोच से ‘असफलता’ की ओर फेलुलर के अंदर छुपे प्रतिभा को खोजकर उन्हें दुनिया भर में गाइड करना श्री लुनिया ने श्रद्धा जैन के नेतृत्व में बड़ी सफलता और उपलब्धियों की आशा जताई। श्रद्धा जैन को चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त होने पर टीम ने उन्हें बधाईयां दी हैं।

इस टीम में संस्थापक अध्यक्ष और सी ई ओ विनायक अशोक लुनिया, परामर्श समिति के सदस्य पद्म श्री डॉ विजय शाह (40 वर्षों तक राष्ट्रपति रीगन को सेविंग करने वाले मुख्य दंत चिकित्सक), पद्म श्री पंडित स्वपन चौधरी कैलिफ़ोर्निया (अंतरराष्ट्रीय तबला नादक), पद्मश्री सुश्री तृप्ति मुखर्जी, न्यू जर्सी (यूएसए) पार्सी गायिका, पद्मश्री डॉ सोम घोष (पार्सी गायक), महासचिव ताल सम्राट आदित्य नारायण बनर्जी (अंतरराष्ट्रीय तबला नादक) न्यू जर्सी (यूएसए), उपाध्यक्ष डॉ सचिन कासलीवाल (उज्जैन, म, डॉ राजेश फडे (सोलापुर), पंडित रमेश नारायण (म्यूजिक कम्पोज़र एवं गायक) नॅशनल अवार्ड होल्डर, त्रिवेंद्रपुराम केरला ने शुभकामनाये प्रेषित किये है‌।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading