जमशेद आलम/हुसैन अली, भोपाल (मप्र), NIT:
नगरीय क्षेत्र भोपाल में अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ व गौवंश की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे के नेतृत्व में रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग हेतु निर्देशों के पालन में वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 03:20 बजे गौ वंश की तस्करी करने वाले वाहन को 48 गौवंश के साथ गौ वंश तस्करी करते हुये पकडनें एवं गौवंश को तस्करी से मुक्त कराकर गौ शाला में शिफ्ट कराने में सफलता हासिल की है।
थाना अयोध्यानगर भोपाल पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय रत्नागिरी तरफ से वाहन क्र. – RJ 17 GB 0991 सफेद रंग के संदिग्ध होने पर रोका गया, जो चालक द्वारा वाहन को न रोकते हुये तेजी से वाहन को लेकर भानपुर की तरफ भागा जिसे स्टाफ की मदद से पीछा किया तो वीरा ढाबा के पास वाहन खडा कर चालक एवं वाहन में बैठा साथी वाहन से कूदकर भाग गये जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक एवं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, वाहन को तिरपाल खोलकर चेक किया गया तो वाहन में असुरक्षित तरीके से ठूसकर दो रैक में करीब 48 मवेशी रस्सियों से एक दूसरे से बंधे हुये थे मवेशियों का जीवन संकटापन्न एवं कष्ट पहुंचाते हुये परिवहन किया जा रहा था उक्त वाहन परिवहन कर्ता का कृत्य धारा 428 भादवि एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम की धारा 11 का पाया जाने से वाहन चालक के विरूद्ध अप.क्र.- 76/24 धारा 428 भादवि एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम की धारा 11 का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है।
वाहन को मौके से मय मवेशियों के जप्त कर मवेशियों को हरिप्रिया गौशाला एवं महामृत्युजय गौशाला में सुरक्षित रखवाया जाकर मेडीकल परीक्षण कराया गया।
बरामद मवेशियों का विवरण:- वाहन क्र. – RJ 17 GB 0991 सफेद रंग के ट्रक (कीमत 30 लाख ) को मय 48 मवेशियों के जप्त कर मवेशियों को हरिप्रिया गौशाला एवं महामृत्युजय गौशाला में सुरक्षित रखवाया जाकर मेडीकल परीक्षण कराया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, प्रआर. 2910 नीलेन्द्र तिवारी, आर. राजेश अन्नोटिया, आर. जीवन सिंह, आर. जितेन्द्र आर्य, आर. शंकर अस्के, आर. योगेश चंद्र यादव, थाना मोबाइल चालक भूपेन्द्र मालवीय एवं एफआरव्ही चालक अजय।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.