कोटेदार की मनमानी से लोग परेशान, नहीं मिल रहा समय पर राशन | New India Times

हाशिम अंसारी, सीतापुर ( यूपी ), NIT; ​कोटेदार की मनमानी से लोग परेशान, नहीं मिल रहा समय पर राशन | New India Timesकोतवाली क्षेत्र लहरपुर के ग्राम गणेशपुर नेवादा में कोटेदार शबनम पति गुफरान पर जबरन अंगूठा लगवाने का आरोप लगाया गया है। ​कोटेदार की मनमानी से लोग परेशान, नहीं मिल रहा समय पर राशन | New India Timesपीड़िता माया देवी का कहना है कि खेत में धान काटते समय कोटेदार शबनम पति गुफरान ने माया देवी को जबरन धमका कर तहसील समाधान दिवस की तहरीर पर अंगूठा लगवाया। माया देवी एक गरीब व बेवा औरत है। पीड़िता का आरोप है कि उसका नाम राशन सूची में होने के बाद भी उसे राशन नहीं मिल रहा है, इससे 14 माह पहले उसे राशन मिलता था, परंतु वर्तमान समय में उसे रानहीं मिल रहा है। माया देवी का नाम सूची में क्रम संख्या 413 कार्ड नंबर 245440969788 पर है। पीड़िता माया देवी ने जिलाधिकारी व कोतवाली प्रभारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले से अवगत कराया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading