मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर ने एक बार फिर आईआईटी जेईई मेंस की प्रथम चरण परीक्षा में शानदार परीक्षा परिणाम दिया है। संस्था के 165 स्टूडेंट्स में से 6 विद्यार्थियों ने 99% से अधिक परसेंटाइल प्राप्त किया है। चीन का विवरण इस प्रकार है:(1) कनद वाजपेई ने 99.57 परसेंटाइल, (2) रिद्धेश दलाल 99.40 परसेंटाइल, (3) राम पाटीदार 99.40 परसेंटाइल, (4) रोनित पवार 99.35 परसेंटाइल, (5) ऋषभ बारपाटे 99.19 परसेंटाइल (6) प्रतीक राज 99.14 परसेंटाइल। 51 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक परसेंटाइल प्राप्त किया है। वर्ष के परीक्षा परिणाम की तुलना में इस वर्ष 91 विद्यार्थियों के जेईई एडवांस में चयन होने की संभावना है। ज्ञात रहे की द्वितीय चरण की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जावेगी। जिस के बाद फाइनल परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। इस अद्वितीय उपलब्धि पर मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर के संस्थापक डॉ आनंद प्रकाश चौकसे, श्रीमती मंजूषा चौकसे, कबीर आनंद चौकसे, एकेडमी प्राचार्य जसवीर सिंह परमार, उप प्राचार्य श्रीमती मोनिका अग्रवाल, श्री विजय सुखवानी,डॉक्टर संतोष सिलोरिया, डॉक्टर अरुण शर्मा, श्रीमती विभा जेटली, श्रीमती शीतल पोपली तथा अकादमी के जुड़े समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.