यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
धौलपुर जिले में अभियान 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के दौरान वांछित स्थाई वारंट जाकिर खान गिरफ्तार। दहेज के मामले में चल रहा था फरार आरोपी। मुरैना म०प्र० का निवासी जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार आईपीएस के निर्देशन एवं ओमप्रकाश मीणा अति पुलिस अधीक्षक महोदय धौलपुर तथा सुरेश सांखला आरपीएस वृताधिकारी वृत धौलपुर के सुपरवीजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु विशेष अभियान दिनांक 05.01.2024 से चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाप्रभारी बलविन्दर सिंह स०उ०नि० महिला थाना ने मय टीम के द्वारा थाना में दहेज के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी जाकिर खान पुत्र सकूर खान जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी उमेश वाली गली थाना कोतवाली मुरैना म०प्र० को भरसक प्रयास कर अशोक कुमार हैड कानि 05 के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी जाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.