जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
दिनांक 10/02/24 को फरियादी विक्रांत जैन पिता श्री विनोद कुमार जैन उम्र 39 साल नि. म.नं. 81/14 गीत अपार्टमेन्ट लाल लाजपत राय कालोनी पंजाबी बाग थाना अशोका गार्डन भोपाल नें थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की अभिरूचि परिसर में यति ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से होल सेल का काम करता हूँ । दिनाँक 09/02/24 को रात 09.00 बजे मेरे गोडाऊन पर काम करने वाले शेखर ने राजेश को कलेक्शन का पैसा लाकर दिया था जिसे राजेश ने आलमारी में रखा। मेरे गोडाऊन में पूर्व से सीसीटीव्ही कैमरा लगा था। आज दिनाँक 10/02/24 को रात्रि 03.45 बजे मेरे काम करने वाले मैनेजर राजेश नागर ने मुझे फोन करके बताया कि भैया अपनी गोडाऊन अभिरुचि परिसर के ताले टूटे पड़े हैं। मैं राजेश नागर की सूचना पर तत्काल गोडाऊन पहुंचा मैंने व राजेश ने गोडाऊन के अन्दर जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ पड़ा था एवं आलमारी खुली पड़ी थी। जो मार्केट कलेक्शन का जो पैसा आलमारी में रखा था उस जगह पर नहीं मिला फिर मेरी नज़र मेरे गोडाऊन पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो की डीवीआर पर पड़ी डीवीआर वहाँ पर नहीं था मेरा डीवीआर एवं आलमारी में रखा पैसा कोई अज्ञात चोर रात 01.00 बजे से 03.45 बजे के बीच चोरी करके ले गया। आलमारी के दराज में कितने रूपये कहां कहां से कलेक्शन होकर आये थे मैं इसका हिसाब दुकान वालों व मैनेजर से लेकर सूची बनाकर पेश करूंगा कि रिपोर्ट पर अप.क्र.59/24 धारा 457,308 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-01, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुनील श्रीवास्तव जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष सप्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की धर पकड़ की गई।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.02.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की हरिराम की बगिया अभिरुचि परिसर के पास दीवार की आड़ में दो लड़के आपस में पैसों का बंटवारा कर रहे हैं की सूचना पर हरिराम का बाग ऐश बाग पहुँचे जो उक्त लड़के पुलिस को देखकर भागनें लगे जिन्हें हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़ा, जिनसे नाम पता पुछा जिसमें एक नें अपना नाम अनुराग सन्दरे पुत्र अशोक कुमार उम्र 20 साल नि.दुर्गा मंदिर के पास हाउसिंग बोर्ड कालौनी ऐशवाग भोपाल हाल पता आदमपुर छावनी बिलखिरिया भोपाल तथा दुसरे नें अपना नाम फैजान खान पुत्र शफीक खान उम्र 18 साल नि.म.न.92 नेहरु नगर झुग्गीन थाना पिपलानी भोपाल का बताया दोनों लड़कों की तलाशी ली गई जिसमें फैजान के पास थैली से कुल 2,24,950 रुपये तथा अनुराग सुन्दरे से कुल 2,24,500/ रुपये रखे मिलें जिनसे गवाहों के समक्ष पुछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरण्डम लिया जाकर प्रकरण का मशरुका कुल नगद पैसे 449450 रुपये एंव CCTV की DVR एंव घटना में प्रयुक्त लोहे का राड मो.सा.होण्डा साईन क्र.MP-04-VF-3307 जप्त कर पुलिस ने कब्जे लिया। आरोपियों को पूर्व में भी थाना अवधपुरी में नकबजनी के अपराधों में गिरफ्तार किया गया है।
तरिका वारदात:- आरोपी अनुराग सुन्दरे पहले नौकरी की तलाश करता है तथा तथा नौकरी मिलनें पर रेकी कर अपनें साथी फैजान खान के साथ लोहे की राड से शटर/गेट का ताला तोडकर CCTV केमरे के तार काट कर एंव की DVR निकाल कर नगद एंव सोने चांदी के सामन चोरी करना।
जप्तिः- कुल नगद 449450 रुपये एंव CCTV की DVR एंव घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एंव मो.सा.होण्डा साईन क्र.MP-04-VF-3307
गिरफ्तार आरोपीः-
1-अनुराग सन्दरे पुत्र अशोक कुमार उम्र 20 साल नि.दुर्गा मंदिर के पास हाउसिंग बोर्ड कालौनी ऐशवाग भोपाल हाल पता आदमपुर छावनी बिलखिरिया भोपाल।
2-नाम फैजान खान पुत्र शफीक खान उम्र 18 साल नि.म.न.92 नेहरु नगर झुग्गीन थाना पिपलानी भोपाल
आपराधिक रिकार्ड:-
1-अनुराग सन्दरे पुत्र अशोक कुमार उम्र 20 साल नि.दुर्गा मंदिर के पास हाउसिंग बोर्ड कालौनी ऐशवाग भोपाल हाल पता आदमपुर छावनी बिलखिरिया भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 105/23 457,380 भादवि अवधपुरी
2 112/23 457,380 भादवि अवधपुरी
3 115/23 457,380 भादवि अवधपुरी
4 123/23 457,380 भादवि अवधपुरी
5 59/24 457,380 भादवि ऐशवाग
2-नाम फैजान खान पुत्र शफीक खान उम्र 18 साल नि.म.न.92 नेहरु नगर झुग्गीन थाना पिपलानी भोपाल
क्र. अप.क्र. धारा थाना
1 105/23 457,380 भादवि अवधपुरी
2 112/23 457,380 भादवि अवधपुरी
3 59/24 457,380 भादवि ऐशबाग
धर पकड़ में शामिल पुलिस टीम:- निरीक्षक श्री आशीष सप्रे, उनि गया प्रसाद ,सउनि सतीष यादव, प्र.आर.1028 अतुल चौकसे,प्र.आर.38 लोकेन्द्र सिंह,प्र.आर.971 अजय शर्मा, प्र.आर.2897 संतोष मंदरे,आरर.251 राधेश्याम आर. 3352 पुष्पेन्द्र भदौरिया सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.