मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
गांव चलो अभियान सकारात्मक राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान बाबा साहेब अंबेडकर और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को ज़मीन पर साकार कर रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में हर बूथ मोदीमय होगा और गांव की हर चौपाल पर मोदी सरकार के लाभार्थी नज़र आ रहे हैं।
अभियान के तहत मैंने 24 घंटे ग्राम आवन में बिताए हैं। मैं भी गांव के एक सामान्य परिवार में पैदा हुआ हूं, लेकिन इस अभियान के दौरान गांव में रुकने का जो आनंद रहा वह अविस्मरणीय है। गांव में स्पष्ट दिखाई दिया कि किस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विज़न लोगों का जीवन बदल रहा है। हर गांव में मौजूद प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत और उज्जवला जैसी योजनाओं के सैकड़ों लाभार्थी इसके प्रमाण हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने बहादरपुर मंडल के ग्राम बिरोदा में प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
डॉ. माने ने कहा हर कोई आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान जैसी योजनाओं को लेकर जागरूक दिखा। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान हितग्राही माता-बहनों ने भाजपा सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलाव के सुखद अनुभव साझा किये।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने शनिवार प्रात: 11 बजे ग्राम बिरोदा पहुंचे। कमल पुष्प अभियान के तहत ग्राम बिरोदा के वरिष्ठ नेता सीताराम महाजन से मुलाक़ात की। दोपहर में ग्राम हालपानी में मंडल के समस्त मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं प्रकोष्ठ के संयोजकों के साथ बैठक की। डॉ. माने ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन दिया। अजजा मोर्चा मंडल महामंत्री देवसिंग बारेला के यहां जिलाध्यक्ष ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम प्रभारी रुपेश लिहनकर ने बताया कि ग्राम भोलाना में श्री नवनाथ मंदिर पर नवनाथ महाराज के दर्शन किये। साथ ही डॉ. माने ने ग्राम भोलाना में बूथ अध्यक्ष तुकाराम गोयकर के निवास पर बूथ समिति की बैठक ली। देर शाम ग्राम बहादरपुर में मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर प्रत्येक बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान करने की बात कही।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपक महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता नरहरी दीक्षित, योगेश महाजन, विनोद चौकसे, उमेश शाह सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.