पुलिस के डंडे से नहीं साइकोलॉजिकल फ़ंडे से अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ समीर गुप्ता का विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट व नगदी से भरा बैग मिला वापस | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

New India Times

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गये हैं। जिसमें मेला प्रभारी के रूप में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल को ज़िम्मेदारी दी है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल के निर्देशन में ग्वालियर पुलिस निरंतर सकारात्मक व अच्छे कार्य करती रहती है। डॉ समीर गुप्ता जो कि अस्थिरोग विशेषज्ञ हैं और उनके घर पर सागर से उनकी बहन आई हुई थी, जिस पर फॉर्च्युनर गाड़ी का ड्राइवर आया था। डॉ गुप्ता अपने साथ एक बैग में विदेशी करेंसी यूरो डॉलर पाउंड व पासपोर्ट और साथ ही 70-80 हजार रूपए नगदी रखी थी जो कि कार से गायब हो गया था।

पुलिस के डंडे से नहीं साइकोलॉजिकल फ़ंडे से अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ समीर गुप्ता का विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट व नगदी से भरा बैग मिला वापस | New India Times

दिनांक 03.02.2024 को बैंक में जमा करने के उद्देश्य से डॉ गुप्ता ने विदेशी मुद्रा व नगदी को बैग में रखकर गाड़ी में रख दिया था। तीन दिन बाद जब बैग घर में खोजा तो नहीं मिला उसके बाद ड्राइवर से पूछा गया तो उसने कोई भी जानकारी होने से मना किया। सभी स्थानों के सीसीटीवी देखे गये तो बैग का गाड़ी में ही छूट जाना पता चला। उसके बाद डॉक्टर गुप्ता द्वारा एसडीओपी बेहट को ज़रिए टेलीफोन सूचित किया गया।

जिसमें एसडीओपी बेहट संतोष पटेल व थाना कम्पू के उप निरीक्षक गुलाब सिंह द्वारा तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकाली गई जो कि सागर में पाई गई। सागर में पदस्थ डीएसपी केतन अदलक द्वारा ड्राइवर को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने कुछ नहीं बताया और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। उसके बाद पुलिस द्वारा डॉ फ़ैमिली को ड्राइवर सुपुर्द किया गया जिसमें ड्राइवर को रात का टाइम दिया गया कि सुबह तक बैग वापस कर देगा तो बच जायेगा नहीं तो जेल जाएगा।

डॉ परिवार को एसडीओपी बेहट ने उसे अपने साथ लाकर उसे अपनेपन का एहसास दिलाने को कहा ताकि उसे ये फील न हो कि मैंने चोरी की है। उसके बाद आज सुबह ड्राइवर द्वारा स्वयं से नैतिकता का परिचय देते हुए डॉक्टर समीर गुप्ता का बैग वापस किया गया। जिसमें संपूर्ण मुद्रा व नगदी पासपोर्ट बैंक पासबुक सुरक्षित रखी थी।

पुलिस के डंडे से नहीं साइकोलॉजिकल फ़ंडे से अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ समीर गुप्ता का विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट व नगदी से भरा बैग वापस मिल गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही को देखते हुए डॉ समीर गुप्ता द्वारा पुलिस कप्तान सहित ग्वालियर पुलिस की जमकर सराहना की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading