अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
इटवा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज के मैदान पर इटवा प्रीमियम लीग 7 वां सीजन के पांचवे दिन नूरी कलेक्शन बेवां बनाम विक्की 11 हल्लौर के बीच खेला गया। इसमें विक्की 11 हल्लौर ने 4 विकट से जीत दर्ज की। विक्की 11 हल्लौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जवाब में उतरी नूरी कलेक्शन बेवां निर्धारित 12 ओवर में 117 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें गुड्डू 54 रन और जावेद 17 रन का योगदान दिया। विक्की 11 हल्लौर के तरफ से घातक गेदबाजी करते हुए आदर्श ने 5 और बुमरा ने 2 विकट चटकाए।
जवाब में उतरी विक्की 11 हल्लौर ने 6 विकट खोकर आसानी से इस मैच को 4 विकट से जीत दर्ज की। जिसमें असीष 23, कार्तिक 48 रन का योगदान दिया। मेन ऑफ द मैच आदर्श ने को मिला। दूसरा मैच 1St सेमिफाइनल विक्की 11 हल्लौर बनाम आजामगढ़ के बीच खेला गया है। जिसमें विक्की 11 हलौर ने यह मैच 8 विकट से जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
विक्की 11 हल्लौर ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आजामगढ ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकट खोकर 108 रन लक्ष्य रखा, जिसमें परफुल 26, इंद्रासन 18 और सहजाद ने 17 रन का योगदान दिया। विक्की 11 हल्लौर के तरफ से तुषार और बुमरा ने दो दो विकट चटकाएं
जवाब में उतरी विक्की 11 हल्लौर ने 10 ओवर में 2 विकट खोकर आसानी से 8 विकट से मैच जीत लिया। जिसमें रण विजय 63 नाबाद, मनीष 25 रन का योगदान दिया। मैच के मेन ऑफ द मैच रणविजय को मिला।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.