सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर एमआईसी प्रभारी ने ली बैठक, दिए आवश्यक सुझाव | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर एमआईसी प्रभारी ने ली बैठक, दिए आवश्यक सुझाव | New India Times

नगर निगम में यातायात एवं परिवहन विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनोद यादव (माठू) की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समिति सदस्यों द्वारा यातायात सुधार से संबंधित आवश्यक सुझाव दिए गए।

बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बैठक में समिति के सदस्य एवं पार्षद डॉ. संध्या सोनू कुशवाह, श्री रवि तोमर, श्री विवेक सोनू त्रिपाठी, श्री कपिल शर्मा, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, श्रीमती अंजना हरी बाबू शिवहरे, श्रीमती ममता अरविंद शर्मा, पार्षद श्री मनोज राजपूत, पार्षद वार्ड 07 मनीष शर्मा श्री शकील मंसूरी, सहायक सिटी प्लानर श्री प्रदीप जादौन, मदाखलत अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान, नोडल अधिकारी टैफिक सेल श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सहायक यंत्री श्री पेच रिपेयरिंग श्री हसीन अख्तर, सुश्री तनुजा वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समाजसेवी, मुनेद्र् भदोरिया, सिकंदर यादव जलालपुर (मिडिया प्रभारी यादव महासभा )राधेश्याम राजपूत जी, सुरेश प्रजापति, अमन शंखवार, शासी शर्मा, अजय यादव, जी भी उपस्थित थे।

बैठक में शहर में यातायात की समस्या के निराकरण के लिए वैकल्पिक मार्गों को लेकर चर्चा की गई तथा समिति सदस्यों द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए। इसके साथ ही मुख्य मार्गों पर खड़े होने वाले वाहनों जिनसे यातायात प्रभावित होता है को लेकर चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए गए। साथ ही शहर के प्रमुख आवश्यक स्थानों जैसे अस्पताल, विद्यालय इत्यादि के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर चर्चा की गई तथा सुगम यातायात के लिए चौराहों के लेफ्ट टर्न को फ्री रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।

बैठक में यातायात व्यवस्था की सुगमता के लिए चौराहों पर ट्रैफिक लाइट का समय आवश्यकतानुसार बढ़ाने एवं लक्ष्मीगंज चौराहे पर ट्रैफिक लाइट न होने के कारण लगने वाले जाम को लेकर आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में पार्किंग में अवैध वसूली में टोइंग वाहन बंद होने पर भी चर्चा की गई। इसको लेकर आगामी बैठक में पुलिस यातायात विभाग, राजस्व विभाग नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित रहने हेतु पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading