अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने गुरूवार को जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की जन समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में 25 नये प्रकरण आये जिसमें से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों का निस्तारण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जनसुनवाई में पेंशन, राजस्व, अतिक्रमण, सड़क एवं पेयजल से जुड़ी समस्याओं की शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान पेयजल समस्याओं का निस्तारण नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए पीएचईडी सहायक अभियन्ता राज सिंह रेपसवाल को कड़ी फटकार लगाई।
जिला कलेक्टर ने दांतारामगढ़ उपखण्ड कार्यालय, एसीएम कार्यालय, उपकोषालय, पुलिस थाना का भी औचक निरीक्षण किया।
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह भींचर, तहसीलदार दांतारामगढ़ अमीलाल मीणा, प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह गोगावास, उप पुलिस अधीक्षक दांतारामगढ़ जाकिर अख्तर, विकास अधिकारी रामनिवास झाझडिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.