जिला कलेक्टर ने सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी, एवीएनएल, श्री अन्नपूर्णा रसोई, खोटिया में सीनियर स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

जिला कलेक्टर ने सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी, एवीएनएल, श्री अन्नपूर्णा रसोई, खोटिया में सीनियर स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद | New India Times

जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बुधवार को सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी, एवीवीएनएल कार्यालय, श्री अन्नपूर्णा रसोई पुराना बस स्टैण्ड, खोटिया में सीनियर स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शहीद बाघ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोटिया का आकस्मिक निरीक्षण कर मिड-डे-मील, बाल गोपाल दूध वितरण योजना एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी, एवीएनएल, श्री अन्नपूर्णा रसोई, खोटिया में सीनियर स्कूल का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से किया संवाद | New India Times

जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बन रहे मिड-डे-मील का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की तथा पौष्टिक, शुद्धता एवं साफ-सफाई के साथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, परिसरों की समय-समय पर सफाई कराने, खाली जगहों पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने रामगढ़ शेखावाटी में श्री अन्नपूर्णा रसोई पुराना बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर लोगों से दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि खाना गुणवत्ता का दिया जा रहा है।

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सीएचसी रामगढ़ शेखावाटी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में साफ सफाई, पर्ची काउंटर, हेल्पडेस्क काउंटर, लेबर रूम एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली। इस सीएचसी भवन में साफ-सफाई नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर ने नाराज़गी जताते हुए साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने रामगढ़ शेखावाटी उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना, एवीवीएनएल कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, श्री अन्नपूर्णा रसोई का रूटीन निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिये। रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाना पहुंचने पर जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी विकास प्रजापत, तहसीलदार जयसिंह मीणा, बीसीएमओ डॉ. दिलीप सिंह, नगर पालिका ईओ जूबेर खान सहित विभागीय अधिकारी साथ रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading