मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिन के कार्यक्रम-7 से 9 फरवरी तक | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिन के कार्यक्रम-7 से 9 फरवरी तक | New India Times

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू से इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर प्रेरक वक्ता राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी मंगलवार की शाम ग्वालियर आईं। स्थानीय केंद्र पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उससे पूर्व शिवपुरी लिंक रोड़ पर स्थित जी एस ए कॉलोनी पर भी जोरदार स्वागत हुआ इस मौके पर बीके आदर्श दीदी, बीके प्रहलाद, बीके महिमा, बीके डॉ गुरचरन, बीके जीतू बीके पवन, बीके सुरभि, बीके रोशनी, राजेन्द्र अग्रवाल, संतोष बंसल राजेश आहूजा, रेखा अरोरा संतोष गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिन के कार्यक्रम-7 से 9 फरवरी तक | New India Times

प्रहलाद भाई ने बताया कि ऊषा दीदी 7 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक सकारात्मक चिंतन से सकारात्मक परिवर्तन, शाम 5 से 7 बजे तक खुशियों को अवसर दो, 8 फरवरी 2024 सुबह 8 से 10 बजे तक तनाव मुक्त जीवन, शाम 4 से 5 बजे तक ब्रह्माकुमारी बहनों का दिव्य समर्पण समारोह तथा 6 से 7:30 बजे तक आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर सभी को संबोधित करेंगी।

मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिन के कार्यक्रम-7 से 9 फरवरी तक | New India Times

उपरोक्त सभी कार्यक्रम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार में होंगे। 9 फरवरी को प्रभु उपहार भवन माधौगंज में शाम को 4 से 5:30 बजे तक संस्थान से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए तथा 6 से 7:30 बजे तक एक पब्लिक कार्यक्रम रहेगा, जिसका विषय है सफल जीवन का आधार गीता सार, हर मुश्किल का हल। तीनों ही दिन बीच के समय मे तीन अलग अलग नए भवनों में राजयोग ध्यान केंद्रों का उद्घाटन भी ऊषा दीदी करेंगे।

मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिन के कार्यक्रम-7 से 9 फरवरी तक | New India Times

इस अवसर पर जोनल निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी भी साथ रहेंगी। 7 फरवरी को दिव्यधाम झूलेलाल कॉलोनी समाधिया कॉलोनी, 8 को वैकुण्ठ धाम मुरार सेवाकेंद्र (टप्पा तहसील के पास) तथा 9 को शक्ति भवन न्यू कलेक्ट्रेट के सामने विद्या विहार सिटी सेंटर सेवाकेंद्र ग्वालियर तथा भोपाल ज़ोन की बहनों से मालनपुर स्थित केंद्र पर स्नेह मुलाकात करेंगी। बीके रूखमणी बहन, बीके चेतना बहन, बीके ज्योति सहित ग्वालियर की सभी बहने उपस्थित रहेंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading