राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
सागर जिले में पत्रकारों पर झूठे केस दर्ज होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला सागर से सामने आया है जहां सागर के श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर पर सिटी कोतवाली में एक पुराने मामले में मनगढंत जांच कर एक रिकॉर्ड सुधा अपराधी के आवेदन पर कथित मामला दर्ज कराया गया है।
जिसको लेकर जिले के समस्त श्रमजीवी पत्रकार एवं ब्लॉक इकाई में रोष व्याप्त है एवं मामले के संबंध में निष्पक्ष जांच करने की मांग की जा रही है जिसके संबंध में श्रमजीवी पत्रकार संघ देवरी ब्लॉक इकाई के समस्त पत्रकारों ने मंगलवार को एसडीओपी देवरी के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले में निष्पक्ष जांच करने एवं एफ आई आर को खारिज करने की मांग की है।
साथ ही सौंप गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि समय रहते उक्त मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो भोपाल सीएम हाउस पहुंचकर श्रमजीवी के सैकड़ो सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार संघ देवरी ब्लॉक इकाई में लालसाहब लोधी, कमलेश खरे,मुबीन खान,नितिन ठाकुर, राकेश यादव, प्रवीण पाठक, सौरभ नगरिया, अनुराग विश्वकर्मा, आशुतोष दुबे, अरविंद प्रभाकर, आदि समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.