गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जा रहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियाँ की गई हैं। जिले में 10वीं कक्षा की परीक्षा आज 5 फरवरी से शुरू हो गयी है एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के प्रश्न पत्र गोपनीयता के साथ निर्धारित केन्द्रों तक पहुँचे और बच्चे तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा दें, यह सुनिश्चित करने के लिये विशेष प्रयास किए गए हैं। कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये विशेष कदम उठाये गये हैं। उन्होंने परीक्षा में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद रहकर सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षाएँ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर संदीप माकिन ने बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर परीक्षाएँ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर संदीप माकिन ने आज सोमवार को संमई, ररुआराय, उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न परीक्षा कक्षों में जाकर जायजा लिया। उन्होंने केंद्राध्यक्ष व परीक्षा ड्यूटी कर रहे इनविजिलेटर्स को निर्देशित किया। विदित है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज हाईस्कूल हिंदी विषय का पेपर संपन्न हुआ।
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर वीडियो कैमरे, पुलिस एवं फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा नजर रखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पुलिस थाने पर कलेक्टर प्रतिनिधि सहित सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर पहुँच जाएँ। परीक्षा केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष प्रातः 8:30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। इससे पहले प्रश्न-पत्र के बॉक्स कदापि न खोले जाएँ। इसी तरह बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे पहुचायें। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक प्रातः 8:55 बजे तक सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करेंगे।
कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन प्रातरू 10 बजे तक केन्द्र पर अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटा पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन. मिश्रा ने जानकारी देतेे हुए बताया कि आज 05 फरवरी 2024 को 10वीं हाईस्कूल स्कूल की परीक्षायें प्रारम्भ हो गयी है। आज हाईस्कूल के हिन्दी विषय का पेपर था जिसमें पंजीकृत 11299 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 10956 छात्र/छात्राओं ने हिन्दी विषय के पेपर की परीक्षा दी, शेष 343 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहें, जिलें में नकल सम्बन्धी कोई भी गतिविधियां नहीं पायी गयी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.