अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मैहर पुलिस की सूचना पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप के 127 बाक्स के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मैहर पुलिस के नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक को उनके विश्वसनीय मुखबिर से गुप्त सूचना मिली की प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की अवैध तस्करी का बड़ा व्यापार एवं तस्करी अत्यंत चालाकी से किया जा रहा है जिसमे संलिप्त व्यक्तियों द्वारा मेडिकल मेडिसिन होलसेल एवं रिटेल खरीद फरोख्त की आड़ में अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप संपूर्ण प्रदेश में इधर से उधर सप्लाई कर लाखों करोड़ो का अवैध व्यापार किया जा रहा है । जिसका मुख्य केंद्र शाहजहाँनाबाद भोपाल में है । भोपाल में बैठे ड्रग लार्ड द्वारा प्रदेश में अवैध रुप से कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप की सप्लाई प्रदेश में की जा रही है उसी ड्रग माफिया द्वारा जिला मैहर में भी अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरप सप्लाई किया गया है।
सूचना पर पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ती सोमवंशी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला मैहर से तत्काल चर्चा कर श्री आशुतोष गुप्ता एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अति पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वेश्य से चर्चा कर योजना बनाई गई।
तत्पश्चात योजना अनुसार क्राइम ब्रांच भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त मुख्तार कुरैशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक जिला मैहर द्वारा आपस में समंवय कर संयुक्त रुप से जिला मैहर में कटनी रोड अमड़ा नाला के पास तथा भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पानी की टंकी के पास शाह जहाँनाबाद अंकित माहेश्वरी उर्फ अंकित बंग के किराये के मकान पर भारी पुलिस बल के एक साथ दविश दी गई। जिसमें भोपाल में मुख्य आरोपी अंकित माहेश्वरी उर्फ अंकित बंग के अवैध आधिपत्य से 127 पेंटिया कीमती 25,90,800/- आरोपी अंकित महेश्वरी उर्फ अंकित बंग को भोपाल से एवं जिला मैहर में 15 कार्टून कीमती 12,09,250/- तथा एक ब्रेजा कार एवं नगदी 3,250/- रुपये जप्त कर चार आरोपीगण 1.मनीष साकेत उर्फ नंदू संतोष शुक्ला,2.संपत कुमार मिश्रा, 3. संतोष कुशवाहा तथा अंकित महेश्वरी उर्फ अंकित बंग को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया गया है। जिनसे मध्य प्रदेश में इनके एवं अंतर्राज्यीय संपूर्ण नेटवर्क के संबंध में सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जिला भोपाल में पूर्व में भी थाना शाहजहाँनाबाद में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भोपाल पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि सूरज सिंह रंधावा, उनि मोहम्मद इरशाद अंसारी, सउनि साबिर खान, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा सउनि अनिल तिविरी, सउनि अविनाश दुबे,प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव, प्र आर 1448 मुज्फ्फर अली,आर.1574 सलमान,आर 3002 नीलेश,आर1936 नीरज यादव,आर.3642 शिवप्रताप,म.आर.3394 मनीषा राठौर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.