अबरार अहमद खान/नरेन्द्र कुमार, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
जलगांव जिले के चालीसगांव शहर के समीप रहने वाले गरीब मज़दूर परिवार की एक गूंगी बहरी बेटी अचानक लापता हो गई। जिस से घर में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों ने अपने तौर पर काफी खोज बीन की लेकिन जब उसका कहीं सुराग नहीं लगा तो उन्होंने थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में शिकायत कर्ता नासिर खान हैदर खान ने कहा है कि अपने और छोटे भाई के परिवार के साथ पवार वाडि रहमान नगर चालीसगांव में रहते हैं। 26 जनवरी 2024 के दिन वह सुबह रोजी रोटी के लिए चालीसगांव से निकल गए। दोपहर ढाई बजे घर आने के बाद नासिर की पत्नी इरफाना ने उनको बताया कि उनकी भतीजी छोटे भाई शकील और सैदाबी की बेटी नौशीन बानू जो 18 साल की है वह एक घंटे से घर पर नहीं है। नासिर ने नौशीन बानू के अभिभावकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनको भी नौशीन के बारे में कुछ पता नहीं है। तब सारा परिवार नौशीन को खोजने में लग गया, रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कहीं से राहत की कोई खबर नहीं आई। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले सभी जगहों पर बच्ची को ढूंढा पर वह कहीं नहीं मिली। नासिर ने रिपोर्ट में कहा है कि नौशीन बचपन से गूंगी और बहरी है वह सुन और बोल नहीं सकती है। कमसिन नौशीन के लापता होने से नासिर और उनके भाई का पूरा परिवार सदमे में है। नौशीन के चाचा ने NIT के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी सज्जन को इस की जानकारी मिले तो इस नंबर पर 9096470054, 9130752397 सूचना दें बड़ी मेहरबानी होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.