थाना कोहेफिजा पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका माल किया बरामद | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना कोहेफिजा पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका माल किया बरामद | New India Times

18 जनवरी 2024 को फऱियादी जैकी तिर्थानी निवासी झुलेलाल मन्दिर के पास बैरागढ भोपाल ने थाने पर सूचना दिया की दिनांक 17/1/24 की रात करीब 11.30 बजे गोविन्दपुरा दुकान से घर बैरागढ जा रहा था की VIP रोड खानूगाँव के पास दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू अडाकर फरियादी का मोबाइल फोन, एक्टिवा गाडी तथा पर्स लूटकर ले गये। शिकायत के आधार पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमाक 36/2024 धारा 384, 34, 392 भादवि का पंजीबद्ध कर जाकर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं ACP महोदय शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन में अज्ञात आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिसमें टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों तथा मुखबिर सूचना के आधार पर सन्देहीयान 1. गोलू अहिरवार एवं 2. मनीष शिल्पकार से बरिकी से पूछताछ कर आये तथ्यों के आधार पर सन्देहीयो को गिरफ्तार किया गया तथा लूट में प्रयुक्त वाहन एवं लूटा गया मसरूका जप्त किया गया। आरोपीगण को जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-

(1) गोलू अहिरवार पिता अबधनाराय़ण अहिरवार उम्र-23 वर्ष निवासी मकान न. 391, हाउसिंग बोर्ड गैस राहत कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल।

(2) मनीष शिल्पकार पिता राजेश शिल्पकार उम्र- 18 साल निवासी- राजकुमार भैया का मकान लांबाखेडा हर्ष ट्रांसपोर्ट के पीछे थाना ईंटखेडी भोपाल।

जप्त मसरूका:- 02 एक्टीवा वाहन कीमती 125000/- रूपये , लूटे गये नगदी 7000/-रूपये एवं फरियादी
का मोबाईल फोन कीमती 12000/-रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त छुरी जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका:- इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि संजीव धाकड, उनि रमेश शर्मा, उनि बाना सिहं पवार ,सउनि रमाशंकर खरे, प्रआर 258 लालचंद, प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआऱ 1336 मोहन(DCP Z-3 सायबर सेल),आर 19 दीपेन्द्र (DCP Z-3 सायबर सेल),) आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आर 3839 विजय बहादुर, आर.2095 अनिल, 3791 आऱ पंकज, आर 4004 संजय मोर्य, आर 1789 अनिकेत, आर 1224 कमल किशोर, आऱ 709 राकेश मिश्रा, मआर 4580 सोनम , मआर 4581 गायत्री की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading