परिवहन अधिकारी द्वारा ITI में विद्यार्थियों को HSRP बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया समझाई गई | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

परिवहन अधिकारी द्वारा ITI में विद्यार्थियों को HSRP बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया समझाई गई | New India Times

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सभी वाहनों पर एच एस.आर पी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा द्वारा आई टी आई में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को HSRP लगवाने की ऑन लाइन प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया।

परिवहन अधिकारी द्वारा ITI में विद्यार्थियों को HSRP बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया समझाई गई | New India Times

श्रीमती मोहटा द्वारा बच्चों को HSRP के विषय में विस्तृत रूप से बता कर इसके लगाने के फायदे के बारे में बताया साथ ही HSRP और आम नंबर प्लेट में अंतर के विषय में बताया। RTO द्वारा इस हेतु बच्चों के साथ एक ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया गया जिसे देख कर वो अपने और अपने परिवारजनों के HSRP की बुकिंग घर बैठे आसानी से कर सकेंगे। श्री मोहटा द्वारा बताया गया कि आवेदक स्वयं siam.in पर जाकर BOOK HSRP से अपनी नंबर प्लेट ऑन लाइन बुक कर सकते है।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट होती है जो एल्युमिनियम निर्मित होती है। इसमें सुरक्षा के लिए एक लेज़र कोड रहता है, इस प्लेट में वाहन की पूरी जानकारी रहती है, साथ ही इसे आसानी से कॉपी नहीं किया जा सकता।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading