अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
धुले जिले की शिरपुर थाना पुलिस ने गुटखा तस्करी करते हुए एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर लाखों रूपए का माल जब्त कर गुटखा तस्करी का पर्दाफाश किया है।
शिरपुर थाना प्रभारी अधिकारी श्रीराम पवार के पदभार ग्रहण करने के बाद से इलाके में गैर कानूनी तरीके से हो रही अवैध गुटखा तस्करी का पर्दाफाश कर हरियाणा के वाहन चालक दल को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 8 लाख 67 हजार 200 रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और 15 लाख रुपये का ट्रक जब्त किया गया है। तस्करी के आरोप में वाहन चालक दल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अधिकारी श्रीराम पवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से शिरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित गुटखा की खेप धुलिया ज़िले में आपूर्ति की जानी है जिसके चलते सुबह तड़के पाँच बजे मध्य प्रदेश परिवहन जांच नाका हाड़ाखेड़ पर पुलिस ने ट्रक नं. डीएल 01 जीसी 5154 को पुख्ता खबर मिलने के बाद सीमा चेक पोस्ट पर उक्त वाहन की जांच की गई और वाहन चालक से पूछताछ की गई लेकिन ट्रक में भरे माल के बारे में चालक ने गोलमाल जवाब दिया। पुलिस टीम को संदेह होने पर थाने में सरकारी गवाहों के समक्ष पंचनामा किया तो ट्रक में प्रतिबंधित गुटखा
1) अराधना छाप तंबाखू, जिसका मूल्य 4 लाख 70 हजार 400 रुपये,
2) प्रिमीयम रत्ना छाप सुगंधित तंबाखू, जिसकी कीमत 3 लाख 96 हजार 800/- रुपये,इसी तरह एक अशोक लेलँड कंपनी का ट्रक क्रमांक DL 01 GC 5154 जिसका
मूल्य 15 लाख इस तरह 23 लाख 67 हजार 200 रुपये की सामग्री जब्त किया हैं। उक्त सामान एवं वाहन को जब्त कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गुटखा तस्करी का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर काले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिरपुर सचिन हिरे के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक श्री राम पवार के नेतृत्व में एएसआई रफीक़ मुल्ला, संदीप ठाकरे, वाहन चालक संतोष पाटिल, योगेश मोरे, स्वप्निल बांगर, संजय भोई, कृष्णा पावरा द्वारा किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.