मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
प्रदेश व्यापी कार्यक्रम गांव चलो अभियान को लेकर भाजपा की ज़िला बैठक अमरावती रोड स्थित गुर्जर भवन में आयोजित की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने के पदभार ग्रहण के बाद पहली बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी, मोर्चों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यशाला का शुभारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जी एंव डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मंच पर विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्री कल्याणजी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ, श्री प्रदीप जाधव, लोकसभा विस्तारक श्री उज्जवल जोशी सहित अन्य मौजूद थे। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी गणों द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया।
लोगों के जीवन स्तर में जबरदस्त सुधार
बैठक में कल्याणजी अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व एंव प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में हमें गांव चलो अभियान को बुरहानपुर जिले में सफलता पूर्वक सम्पन्न करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में कई जनकल्याणकारी योजनाओं से क्रांतिकारी परिवर्तन इस देश में हुए हैं। महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, विकसित भारत, प्रधानमंत्री आवास, मुद्रा योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि जन कल्याणकारी योजनाओं ने जनता जनार्दन के जीवन स्तर में जबरदस्त सुधार किया है। हमें इन्हीं सब योजनाओं को लेकर एक बार पुनः गांव गांव और घर-घर तक ले जाना है। इस अभियान को अपने जिले के मंडल, प्रत्येक बूथ पर इस अभियान को शीर्ष नेतृत्व द्वारा बताए गए आवश्यक करणीय कार्यों को पूर्ण कर सफल बनाना है। इस अभियान में हमें प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जोड़कर उसे जिम्मेदारी देना है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर एक वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि 24 घंटे अपना समय दान देकर बूथ पर आवश्यक करणीय कार्यों को संपन्न करेगा।
गांव चलो अभियान कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण
विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा गांव चलो अभियान हम सब कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी एवं अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्मांण से पूरा भारत अद्भूत दिशा की ओर जाग्रत हुआ है,जिन्होनें अयोध्या में भगवान श्रीराम का 500 वर्ष पुराना राम जन्म भूमि मंदिर पर निर्माण करना यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशलता का परिचायक है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाकर विकसित संकल्प भारत यात्रा का आयोजन के माध्यम से लाभ दिलाने का कार्य किया है। हर व्यक्ति हर परिवार हर समाज आपकी सरकार आपके द्वार आपकी योजनाओं से जुट चुका है। यह प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण गारंटी का परिचायक है।
गांव चलो अभियान को सफल बनाना हमारा लक्ष्य
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारे देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री जी प्रतिदिन 18-18 घंटे कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम इस गांव चलो अभियान के अंतर्गत मात्र एक दिन अर्थात 24 घंटे ईमानदारी से बूथ पर पार्टी के निर्देशों के अनुसार कार्य संपन्न करे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष अपने-अपने जिम्मेदारी वाले बूथ पर इस कार्य का निर्माण बखूबी करेगा। गांव चलो अभियान को सफल बनाना ही हमारा लक्ष्य होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने गाँव चलो अभियान का जिला संयोजक अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चौहान को बनाया गया। वही फोफनार के श्री योगेश पाटिल एवं जिला मंत्री ओम चौकसे को जिला सह-संयोजक नियुक्त किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.