मध्यप्रदेश में “बीटिंग द रिट्रीट’’ के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश में “बीटिंग द रिट्रीट’’ के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन | New India Times

मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह का समापन सोमवार को “बीटिंग द रिट्रीट’’ के साथ हुआ। समारोह में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यह समारोह हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में पुलिस ब्रास बैंड व आर्मी ब्रास बैंड के वादकों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से संयम, अनुशासन और एकरूपता का परिचय दिया।

मध्यप्रदेश में “बीटिंग द रिट्रीट’’ के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन | New India Times

इनकी रही मौजूदगी

प्रदेश की मुख्‍य सचिव श्रीमती वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना, विशेष पुलिस महानिदेशक श्री जी. पी. सिंह, श्री संजय कुमार झा, श्री शैलेष सिंह, श्री अजय शर्मा, श्री अशोक अवस्‍थी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री साजिद फरीद शापू, श्री संजीव शमी, श्री योगेश देशमुख, श्री विजय कटारिया, श्री आलोक रंजन, श्री अनिल कुमार, श्री विवेक शर्मा, पुलिस आयुक्‍त श्री हरिनारायण चारी सहित अन्‍य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी भव्‍य एवं आकर्षक ”बीटिंग द रिट्रीट” सेरेमनी के साक्षी बने।

मध्यप्रदेश में “बीटिंग द रिट्रीट’’ के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन | New India Times

पुलिस ब्रास बैंड कॉन्सर्ट में मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां

“बीटिंग द रिट्रीट’’ समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर पुलिस ब्रास बैंड ने धुन बजाकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि की अनुमति के बाद पुलिस ब्रास बैंड कॉन्सर्ट में देशभक्ति गीतों और फिल्मी गीतों की शानदार धुनें प्रस्तुत की गईं। निरीक्षक श्री सुनील कटारे के नेतृत्‍व में “वंदेमातरम” से शुरू हुआ धुनों का यह कारवां “तेरी मिट्‌टी”, “ऐ दिल है मुश्किल”, “मेरे घर राम आए हैं”, “लहरा दो”, “द फाइनल काउंटडाउन”, “छूकर मेरे मन को”, “ऐ मेरे वतन के लोगों” और “चले जैसे हवाएं” गीतों की धुनों के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहा। इस दौरान एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कॉन्सर्ट के अंतिम चरण में जैसे ही “जय हो” गीत की धुन पुलिस ब्रास बैंड ने बजाई तो श्रोता झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा।

मध्यप्रदेश में “बीटिंग द रिट्रीट’’ के साथ हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन | New India Times

बैंड डिस्प्ले में धुनों पर किया मार्चपास्ट

पुलिस ब्रास बैंड कॉन्‍सर्ट के बाद बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया गया। इसमें मास्ड बैंड, आर्मी ब्रास बैंड, और पुलिस ब्रास बैंड के बाद पुन: मास्ड बैंड ने प्रस्तुतियां दीं। इनमें फेनफेयर, क्विक मार्च, एंट्री मार्च, स्लो मार्च और एक्जिट मार्च में बैंड की धुनों पर मार्चपास्ट किया गया। सुमधुर गीतों की आकर्षक धुनों से श्रोता अभिभूत हो गए। रिट्रीट के पूर्व मास्ड बैंड ने ड्रम रोल की प्रस्तुति दी। अंतिम चरण में महिला टुकड़ी ने सलामी देकर ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर सुरक्षित रखा। कार्यक्रम के समापन पर बैंड द्वारा प्रस्तुत “सारे जहाँ से अच्छा’’ गीत की धुन पर जवानों ने मार्चपास्ट किया। राष्ट्रगान के पश्चात आकर्षक आतिशबाजी की गई।

दिल्ली और भोपाल में होता है समारोह

उल्लेखनीय है कि “बीटिंग द रिट्रीट’’ सैन्य व अर्द्ध सैन्य बलों की प्राचीन परंपरा है। युद्ध के बाद जब सैन्य टुकड़ियां वापस अपने बैरकों में आती थीं तो युद्ध के बाद तनाव कम करने एवं मनोरंजन के लिए बैंड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था। भारत में इस कार्यक्रम को ही गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम सोपान माना जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर देश की राजधानी दिल्‍ली के रायसीना हिल्स के विजय चौक के अलावा केवल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ही “बीटिंग द रिट्रीट” समारोह का आयोजन किया जाता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading