मुरैना में सीएनजी टैंक में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मुरैना में सीएनजी टैंक में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार | New India Times

जिले के बानमोर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर सीएनजी टैंक में गांजे के पैकेट छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने गैस कटर की मदद से पाइप काटकर 4 लाख का गांजा बरामद किया है। तस्कर गांजे की डिलेवरी देने हरियाणा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।

मुरैना में सीएनजी टैंक में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार | New India Times

होंडा सिटी में भरकर ले जा रहे थे गांजा

जिले के नेशनल हाइवे-44 पर स्थित बानमोर थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि, सोमवार दोपहर बानमोर बायपास रोड से दो तस्कर होंडा सिटी कार में सवार होकर गांजे की खेप लेकर निकलने वाले हैं। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम को साथ लेकर हाईवे पर चैकिंग पॉइंट लगा दिया। कुछ देर बाद पुलिस को एक हौंडा सिटी कार आती हुई नजर आई। नजदीक आते ही जवानों ने उसे रोकने के लिए इशारा किया। पुलिस का इशारा देखते ही चालक ने कार को सड़क किनारे लगा दिया। कार रुकते ही जवानों ने उसमें सवार दो युवकों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद कार को तलाशी लेना शुरू कर दी।

पुलिस ने बरामद किया करीब 4 लाख का गांजा

पुलिस ने कार की डिग्गी में रखे सीएनजी टैंक को देखा तो वह अजीब स्थिति में रखा हुआ नजर आया। पुलिस ने उसको उठाकर देखा तो उसके इंजन से कोई कनेक्शन भी नहीं था। संदेह मजबूत होते ही पुलिस ने गैस कटर की मदद से टैंक को काटा तो उसके अंदर से गांजे के पैकेट निकले। वजन करने पर करीब 42 किलो 750 ग्राम गांजा निकला। पुलिस गांजे की खेप के साथ दोनों तस्करों को पकड़कर थाने ले गई। यहां पर पूछताछ करने के बाद दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है।

बानमौर थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला के अनुसार तस्कर गांजे की खेप लेकर हरियाणा की तरफ जा रहे थे। बरामद हुए गांजे का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये आंका गया है। टीआई मंगल सिंह पपोला का कहना है कि, मुखबिर की सूचना पर आज गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading