मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सशक्त पत्रकार समिति, यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में उनका भव्य स्वागत कर उन्हें जन्मोत्सव की बधाई देकर अभिनंदन किया गया। यूनाइटेड प्रेस आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान अंसारी ने बताया कि तीन संगठनों के 06 दर्जन पत्रकारों ने रोकड़िया हनुमान मंदिर पहुंचकर सांसद के जन्मदिन पर उनका सम्मान कर उनके दीर्घायु की कामना की।
वहीं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि सबसे मिलनसार और दादा दयालु के नाम से प्रसिद्ध सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से उनके जन्मदिन पर भेंट कर उन्हें सभी पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा और मंदिर में सभी ने भंडारे में प्रसादी भी ग्रहण की। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने सांसद को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नितिन इंगले, डॉ. आनंद दिक्षित, संजय दुबे, मनोज अग्रवाल, विनोद लोंढे, समीर महाजन, प्रीतम महाजन, संदीप भालसिंह, तौकीर आलम, एजाज खान, विनोद सोनराज, मुजफ्फर अली, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद जमील, साजिद खान, मोहम्मद इरफान, नारायण चौधरी, प्रकाश जाधव, भगवानदास शाह, शेख सत्तार, शेख अजहर, अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.