14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ जिला स्तरीय समारोह आयोजित | New India Times

पवन परुथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ जिला स्तरीय समारोह आयोजित | New India Times

निर्वाचन के लिये शुद्ध मतदाता सूची जरूरी है, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची को शुद्ध करने की दिशा में अच्छा काम हुआ था इस वजह से चुनाव भी निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुए, यह बात संभाग आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्बर श्री दीपक सिंह ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में यहाँ आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में जेंडर रेशियों बडी चुनौती है। सभी की मेहनत की बदौलत मतदाता सूची के जेंडर रेशियों (पुरुष-महिला मतदाताओं का अनुपात) में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करने की जरूरत है। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागीयों को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री सिंह ने युवाओं से अपील की जिनकी आयु एक जनवरी को 18 वर्ष हो गई है वे अपने नाम मतदाता सूची मे अवश्य जुडवाएँ। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी शासकीय सेवकों से कहा कि हमारे काम की तभी सार्थकता है जब हमारे प्रयास अच्छे मतदान प्रतिशत में तब्दील हों। उन्होंने खासतौर पर सभी बीएलओ से कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का काम पिछले पुनरीक्षण कार्यक्रम से तुलना करते हुए करें। उन्होंने कहा जेंडर व ईपी रेशियो में सुधार, 18-19 आयु वर्ग के सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना, मृत व बाहर चले गए मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य पूरी गंभीरता से करें। साथ ही डबल नाम व अन्य गलतियां सुधार कर मतदाता सूचियों को शुद्ध बनाएँ।
आरंभ में संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा ने किया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का हुआ प्रसारणमुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने कहा कि इस साल निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव सहित आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव करने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में 96 करोड़ वोट डाल सकेंगे। लोकसभा चुनाव में लगभग 12 लाख मतदान केन्द्र बनाए जाएँगे। उन्होंने युवा मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

नए मतदाता को इपिक और उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुआ जिला स्तरीय समारोह आयोजित | New India Times

संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने पहली बार मतदाता बने युवाओं हर्षवर्धन शर्मा कु. जुही शर्मा, कु. देवांगनी सिंह, आसिफ अली व समीर अली सहित अन्य नए मतदाताओं को जिला स्तरीय समारोह में इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व बीएलओ को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं कु. अंशिका दुबे, द्वितीय स्थान पर रहीं कु. भारती विश्वकर्मा, तृतीय स्थान पर रहीं कु. अंजली कुशवाह एवं कु. चन्द्रप्रभा, कु. नैन्सी व धीमन को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading