अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मतदान एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी का सही जवाब देने और विजेता रहने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने मतदाता शपथ लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव थे। इस दौरान एसडीएम सीकर जय कौशिक एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न एप्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
ये हुये सम्मानित:- इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम खंडेला बृजेश कुमार, एसडीएम नीमकाथाना राजवीर यादव, एसडीएम रामगढ़ शेखावाटी विकास प्रजापत, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, प्रोग्रामर भोलाराम, ज्वाला सहाय मीणा, किशोर सिंह रेवाड़, सुरेश ओला, राजकमल जाखड़, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अजय कुमार, शिवभगवान, रोशन लाल, साक्षी चावला, बाबूलाल जोया, बनवारी लाल कुमावत, रामदेव झोटवाल, रणवीर सिंह, चित्रमल वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार माली, राजेंद्र कुमार, सुमन सारण, विजय कुमार शर्मा, श्रीराम चौधरी, कैलाशचंद जाट, विजय सिंह, विष्णु अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, पवन कुमार जोशी, पुरुषोत्तम सांखला, सुरेश कुमार, रतनलाल मोरदिया, नैना माथुर, नंदिनी त्यागी, मनीष कुमार जांगिड़, सांवरमल, अमित कुमार जोशी, श्यामलाल वर्मा सहित अन्य को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि हमारा देश आज एक मजबूत लोकतंत्र है जहां देश के प्रत्येक मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से सत्ता का स्थानांतरण पूरी पारदर्शिता के साथ होता है, जबकि दूसरे कई देश आज भी इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए क्योंकि हमारे देश में मतदाता ही वह शक्ति है जो यह सुनिश्चित करता है कि कैसी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता को जागरुक होकर किसी भी तरह के प्रलोभन से दूर रहते हुए अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मराज मीणा ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने मतदान का पूर्ण उपयोग करना चाहिए तथा दूसरों को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, एडीएम सिटी हेमराज परिडवाल, एसके कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल किशन सिंह शेखावत, चंद्रप्रकाश भडीया, राकेश कुलहरी सहित निर्वाचन से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, कन्या महाविद्यालय का शिक्षण स्टाफ एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.