पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
शासकीय एकीकृत हाईस्कूल ग्राम पाडलिया विकासखण्ड तिरला जिला धार में आज 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 को मासिक धर्म स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया एवम स्वच्छता किड वितरण किए गए, आयोजित कार्यक्रमों में गीत नृत्य क्विज रांगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
पर्यवेक्षक राखी देवड़ा द्वारा बालिका शिक्षा, बेटियों को शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं आत्मविश्वास बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्या कल्पना परमार, परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना, शिक्षक अजय वर्मा, रूपरेखा दयाल, सुशीला बामनिया, नवीता सिंह, शिवानी समांधिया एवम चंदा सोलंकी मोनिका यादव, चेतना पटेल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता छननो खराड़ी, सहायिका पार्वती उपस्थित रहे। यह जानकारी पर्यवेक्षक राखी देवड़ा ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.