रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
आचार्य पद के कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को छाब भराई एवं चढावों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बोले गये विभिन्न चढावों में गुरु भक्तों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बुधवार को राज रविन्द्र भवन से निकलने वाली रथ यात्रा के दौरान भी विभिन्न चढावों का हुआ आयोजन। मालव केसरी पाटोत्सव समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया की पाटोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जावरा, आहोर, भीनमाल, जालोर, मोहनखेडा तीर्थ, अहमदाबाद सहित मध्यप्रदेश के कई स्थानों से गुरु भक्त का यहां आवागमन जारी है। पाटोत्सव के उपलक्ष में पंचाचार महोत्सव के तहत त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आगाज भी मंगलवार से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं उदघोषक नरेन्द्र वाणीगोता ने अपने अनूठे अंदाज में संचालन कर लोगों का दिल जीत लिया। ये हुए कार्यक्रम त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रातः सूरि मंत्र महा पूजन, स्वामीवात्सल्य, कपड़े रंगने का कार्यक्रम, स्वामीवात्सल्य, मेहन्दी वितरण, भक्ति एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बुधवार को राज रविन्द्र भवन नाहर बेन्क्वेट से वरघोडा, स्वामीवात्सल्य, राजेन्द्र सूरि गुरु पद महा पूजन, छाब भराई, स्वामीवात्सल्य, गाँव सांझी, भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा। गुरुवार को जाजम पाटोत्सव के चढावे, आचार्य पद की क्रिया प्रारम्भ, स्वामी वात्सल्य, पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन, महा आरती का आयोजन होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.