थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा जुआ की फड़ पर छापा मारकर 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर 71,200/- रूपये किये ज़ब्त | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना अशोका गार्डन पुलिस द्वारा जुआ की फड़ पर छापा मारकर 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर 71,200/- रूपये किये ज़ब्त | New India Times

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके तारतम्य में अति पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री शंशाक व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखविर तंत्र विकसित करते हुये जुआ रेड कर 18 व्यक्तियो से किये 71,200 रूपये जप्त।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 21/01/2024 को मूखबिर की सूचना पर उनि विजय भामरे हमराह स्टाफ प्रआर वीरेन्द्र शर्मा प्रआर ऋषिकेश राय प्रआर मेघ खत्री आर राहुल राणा, आर. अविनाश सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान गिन्नी प्रिंटिंग प्रेस के पास औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा दीवाल की आड से छुपकर देखा एवं हमराह स्टाफ व गवाहन को दिखाया जहाँ 15-16 लोग रूपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें हमराह स्टाफ के योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके नाम पता पूछा जिन्होंने अपना नाम 1.अतीक पिता तैयब अली उम्र 40 साल निवासी म.न. 25 बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग भोपाल 2.नफीस पिता अब्दुल शकूर उम्र 45 साल निवासी म.न. 80 हफीज भाई का मकान बरखेडी जहाँगीराबाद भोपाल 3. शादाब पिता रईस खान उम्र 37 साल नि. म.न. 47 हाउसिंग बोर्ड बैरसिया रोड निशातपुरा भोपाल 4.मो. लईक पिता मो. तलील उम्र 35 साल निवासी म.न. 116 पुराना नगर गोविंदपुरा भोपाल 5.अजीम खान पिता रहीम खान उम्र 36 साल नि. अयाब भाई का मकान बाल दिलकुशा थाना ऐशबाग भोपाल 6.पवन सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 28 साल निवासी म.न. 402 सी-10 ब्लाक कोता बिलखिरिया भोपाल 7.शकील पिता खुरशीन उम्र 30 साल नि.2115 राजीव नगर थाना एम पी नगर भोपाल 8.मो. इकबाल पिता मो. साबिर उम्र 32 साल नि. म.न. 2047 राजीव नगर थाना एमपी नगर भोपाल 9.गफ्फार पिता अब्दुल जब्बार उम्र 28 साल नि. म.न. 8 गली न.9 जनता क्वाटर थाना ऐशबाग भोपाल 10.लईक पिता तैयब अली उम्र 36 साल नि.म.न.25 बाग दिलकुशा थाना ऐशबाग भोपाल 11.सनब्बर पिता मो. युनुस उम्र 36 साल नि.म.न. 30 श्रमदान रोड बरखेडी पातरा थाना जहाँगीराबाद 12.संतोष पिता मिठ्ठुलाल माली उम्र 33 साल नि. म.न. 13 राम मंदिर चांदबड बजरिया भोपाल 13.फराज पिता जफर उम्र 23 साल नि. म.न. 30 परैवा खेडा बैरसिया रोड थाना ईंटखेडी भोपाल 14.सगीर पिता रऊफ खान उम्र 32 साल नि.म.न. 30 परैवा खेडा बैरसिया रोड थाना ईंटखेडी भोपाल 15.तबरेज खान पिता हमीदउल्ला खान उम्र 40 साल नि.म.न. 09 ऐशबाग स्टेडियम थाना ऐशबाग भोपाल 16.संजय लाडके पिता स्व. श्रीराम लाडके उम्र 56 साल नि. म.न. 6/2 अजन्ता कामप्लेक्स इंद्रपुरी पिपलानी भोपाल 17. अनीस पिता सलीम खान उम्र 30 साल नि.झुग्गी 2129 राजी वनगर थाना एमपी नगर भोपाल 18.नर्मदा प्रसाद पिता गनपत सिंह उम्र 53 साल नि. जैन मंदिर के पास कमला का मकान शंकराचार्य नगर बजरिया भोपाल का बताया जिनके फंड एवं पास से 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 71,200 रूपये मिले जिन्हें मौके पर जप्त किया गया। 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भुमिकाः- उक्त मसरूका बरामदगी में थाना अशोका गार्डन भोपाल के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उप निरीक्षक विजय भामरे, प्रआर. वीरेन्द्र शर्मा प्रआर. मेघ खत्री ,प्रआर. ऋषिकेश राय, आर. राहुल राणा ,आर. अविनाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading