यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
बाड़ी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जमीर हुसैन साहब का बाड़ी में एडवोकेट रूप सिंह किलेदार के निज निवास किला बाड़ी पर स्वागत सम्मान आयोजित हुआ जिसमें बाडी के अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर सेवानिवृत जज जमीर हुसैन ने कहा कि बाडी में तीन बार मेरी पोस्टिंग हुई यहां के आमजन का एवं बार का बहुत अच्छा सहयोग मिला जिसका मैं आभारी हूं। सेवानिवृत्ति के बाद अक्सर अधिकारियों को भुला दिया जाता है लेकिन बाड़ी की एक खूबसूरत परंपरा है कि यहां पर सेवानिवृत्ति के बाद भी अधिकारियों का सम्मान किया जाता रहा है। बाडी के लोगों में अपनापन एवं सम्मान का व्यवहार है जिसको मेरा परिवार कभी भूल नहीं सकता।
हुसैन साहब की धर्मपत्नी सैयद खालिदा बेटी सैयद अरीशा सैयद ऐनी बेटा सैयद अमस अहमद ने भी बाड़ी के लोगों की सराहना की अपना घर बाड़ी के संरक्षक विष्णु महेरे ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जो सम्मान होता है वह निस्वार्थ और दिल से होता है। बाडी की खूबसूरत परंपरा है कि हम सभी समाजों वर्गों में एक दूसरे के स्नेह के साथ बाडी में आए हुए अधिकारियों कर्मचारियों का परस्पर सम्मान करते हैं। एडवोकेट रूप सिंह किलेदार ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों की गरिमा होती है हुसैन साहब का कार्यकाल पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने में सराहनीय रहा। इस मौके पर रूप सिंह किलेदार एडवोकेट सुमन किलेदार सेवानिवृत्त कानूनगो जगदीश सिंह किलेदार सत्यनारायण सिंह किलेदार नवल सिंह किलेदार वरिष्ठ एडवोकेट रामदीश भारद्वाज राकेश लवानिया जगनलाल जाटव बार अध्यक्ष रविंद्र शर्मा राजुद्दीन खान शौकत अली, रवि पचौरी सुजीत लहचोरिया इमरान खान वकार अहमद राजेश बंसल लक्ष्मी नारायण नागर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मुद्गल इमरान उस्मानी जाकिर रिजवी मजीद फोटोग्राफर आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.