शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा | New India Times

नवोदय विद्यालय छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए संकल्पित संस्था है, जिले के समस्त शिक्षकों, पालकों एवं आमजनों से नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए आगामी वर्षों में भी अधिक से अधिक छात्र -छात्राएं आवेदन करें, इसके लिए मैं आप सभी से सहयोग की अपील करता हूँ उपरोक्त विचार नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीचंद सिंह ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर व्यक्त किए। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग के लिए नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीचंद सिंह, उपप्राचार्य डॉ ललन झा ने जिला कलेक्टर एवं नवोदय विद्यालय प्रवंधन समिति अध्यक्ष संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा, डीपीसी महेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, समस्त ड्यूटी पर्यवेक्षकों तहसीलदार, समस्त केंद्राध्यक्षों, केन्द्र स्तरीय प्रेक्षकों, बैंक प्रबन्धकों के साथ-साथ समस्त सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। विदित हो कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2370 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से कुल 1598 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं 772 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा का आयोजन जिले के 08 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया जिनमें से चार केंद्र दतिया ब्लॉक, एक भांडेर एवं तीन परीक्षा केंद्र सेवड़ा ब्लॉक में बनाए गए थे। उपरोक्त जानकारी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी एम पी आर्या ने दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading