अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
आज 20 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 18 जनवरी 2024 को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह जी द्वारा किया गया था। आज के समापन के मुख्य अतिथि जनपद मथुरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियों की उपयोगिता के बारे में बताया।
इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती बैडमिंटन ,हैंडबॉल, वॉलीबॉल बास्केटबॉल, हॉकी तथा फुटबॉल खेल की प्रतियोगिताएं 14 वर्षीय बालक एवं बालिकाओं के लिए संपन्न हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न है
9- 14 वर्षीय बालक वर्ग हाकी उसफार क्लब की टीम विजेता तथा श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। फुटबॉल में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की टीम विजेता तथा जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। बास्केटबॉल में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल वृंदावन की टीम विजेता तथा बाबा पातीराम विद्या मंदिर की टीम उपविजेता रही।
वॉलीबॉल में सैनिक स्कूल की टीम विजेता तथा राधा माधव विद्यालय की टीम उपविजेता हैंडबॉल में कान्हा माखन अकादमी की टीम विजेता तथा कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जय गुरुदेव की टीम उपविजेता
इसी प्रकार बालिका वर्ग में हैंडबॉल में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जय गुरुदेव की टीम विजेता तथा जैन इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता वॉलीबॉल में रतनलाल फूल कटोरी देवी की टीम विजेता तथा कान्हा माखन जय गुरुदेव की टीम उपविजेता बास्केटबॉल में यू पी एस बरौली विजेता तथा कान्हा माखन पब्लिक स्कूल जय गुरुदेव उपविजेता हॉकी में रतनलाल फूल कटोरी देवी विजेता तथा श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज उपविजेता फुटबॉल में के आर क्लब विजेता और राधा कृष्ण इंटर कॉलेज उपविजेता रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, सहायक आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अविनाश तिवारी, आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.